संजय ठाकुर
आजमगढ़। आजमगढ़ के दीदारगंज में बीती रात दुष्कर्म-हत्या का आरोपी आजमगढ़ पुलिस से मुठभेड़ में घायल हुआ। आरोपी पर 25 हज़ार का इनाम घोषित था। वही 2 साल से फरार चल रहे बदमाश और तेजाब डालकर दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आज़मगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कब्जे से चोरी की एक बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। 14 अगस्त 2020 को बरदह थाना में वादी ने लिखित तहरीर दी थी कि उसकी बेटी 20 जुलाई को 2020 को पैसा निकालने के लिए बरदह बैंक गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी।
इस मामले में अभियुक्त गोल्डी उर्फ संदीप प्रजापति को पुलिस ने 10 दिसंबर 2020 को और गुड्डूराम उर्फ पवन को 24 फरवरी 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। लेकिन परदेशीलाल उर्फ बंटी दो वर्षों से लगातार फरार चल रहा था।
शनिवार रात दीदारगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान महुजा मोड़ की तरफ से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की गई। तब बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम परदेशी लाल उर्फ बंटी सिंह पुत्र बहादुर प्रजापति निवासी गदाईपुर थाना दीदारगंज बताया। उसने खुद को युवती के अपहरण कर हत्या मामले में शामिल होने की बात स्वीकार की।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…