संजय ठाकुर
आजमगढ़। आजमगढ़ के दीदारगंज में बीती रात दुष्कर्म-हत्या का आरोपी आजमगढ़ पुलिस से मुठभेड़ में घायल हुआ। आरोपी पर 25 हज़ार का इनाम घोषित था। वही 2 साल से फरार चल रहे बदमाश और तेजाब डालकर दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आज़मगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कब्जे से चोरी की एक बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। 14 अगस्त 2020 को बरदह थाना में वादी ने लिखित तहरीर दी थी कि उसकी बेटी 20 जुलाई को 2020 को पैसा निकालने के लिए बरदह बैंक गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी।
इस मामले में अभियुक्त गोल्डी उर्फ संदीप प्रजापति को पुलिस ने 10 दिसंबर 2020 को और गुड्डूराम उर्फ पवन को 24 फरवरी 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। लेकिन परदेशीलाल उर्फ बंटी दो वर्षों से लगातार फरार चल रहा था।
शनिवार रात दीदारगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान महुजा मोड़ की तरफ से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की गई। तब बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम परदेशी लाल उर्फ बंटी सिंह पुत्र बहादुर प्रजापति निवासी गदाईपुर थाना दीदारगंज बताया। उसने खुद को युवती के अपहरण कर हत्या मामले में शामिल होने की बात स्वीकार की।
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…