ए0 जावेद
डेस्क: जहागीरपुरी बुलडोज़र प्रकरण में विपक्ष अब सत्तारूढ़ दल भाजपा पर हमलावर है। भाजपा द्वारा बुलडोज़र चलाने को जहा इन्साफ का पैमाना साबित करने पर लगी है और भाजपा समर्थक इसको इन्साफ बता कर प्रस्तुत करते है। वही दुसरे तरफ विपक्ष एकजुट होकर अब इस बुलडोज़र के खिलाफ आवाज़ उठाने लगा है। इस क्रम में आज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज़ कसते हुवे कहा है कि भाजपा बुलडोज़र को अपना प्रतीक चिन्ह बना ले।
अखिलेश यादव ने ट्वीट पर लिखा है कि “भाजपा ने बुलडोज़र को अपनी ग़ैरक़ानूनी ताक़त दिखाने का प्रतीक बना लिया है। मुसलमान व अन्य अल्पसंख्यक, पिछड़े व दलित इनके निशाने पर हैं। अब तो इनके उन्माद का शिकार हिंदू भी हो रहे हैं। भाजपा दरअसल संविधान पर ही ये बुलडोज़र चला रही है। भाजपा बुलडोजर को ही अपना प्रतीक चिन्ह बना ले।“ अखिलेश यादव के ट्वीट पर काफी कमेन्ट आ रहे है। जहा एक तरफ बुलडोज़र कल्चर के समर्थक ट्वीट का विरोध कर रहे है वही दूसरी तरफ समर्थको के भी कमेन्ट लाजवाब है।
वही एक और ट्वीट करते हुवे अखिलेश यादव ने लिखा है कि “बुलडोज़र को लेकर देश भर में आक्रोश पैदा हो रहा है। भाजपाई ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से अपने विरोधियों के निर्माण को अवैध घोषित कर बुलडोज़र चलवा रहे हैं। अब जनता भाजपाइयों के घरों, कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के निर्माण की वैधता की जाँच का आंदोलन छेड़ेगी और सच सबके सामने लाएगी।“
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…