National

मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी देने वाला महंत बजरंग मुनि गिरफ्तार, रात ही हुई पेशी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अदालत ने भेजा जेल, देखे वीडियो: हंगामा कर रहे समर्थको पर पुलिस का बल प्रयोग

तारिक़ आज़मी

सीतापुर जनपद स्थित खैरबाद में मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि को आज आखिरकार पुलिस ने कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बजरंग मुनि को सीतापुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बजरंग मुनि को पुलिस ने अदालत के समक्ष रात को ही पेश किया जहा से अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वही गिरफ़्तारी के विरोध में थाने पर हंगामा कर रहे महंत समर्थको को समझाने के बावजूद भी उनके हंगामे जारी रहे। अंततः पुलिस ने हंगामा कर रहे महंत समर्थको पर लाठियां भाज कर उनको तितर बितर किया।

आज पुलिस ने महंत बजरंग मुनि को सीतापुर से अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अशांति फैलने की आशंका के चलते रात में जज के सामने बजरंग को पेश किया, जहा से जज द्वारा उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने इस मामले में छह दिन बार एफआईआर दर्ज की थी। महंत की हेट स्‍पीच के वायरल वीडियो को लेकर लोगों की नाराजगी के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई थी। हेट स्पीच मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया था। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और महंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था।

गौरतलब हो कि सीतापुर में महंत द्वारा दी गई एक हेट स्पीच का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।वीडियो में सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर सभा को संबोधित करते हुए यह महंत कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और रेप की धमकी देते हुए दिखा था ।वह कह रहा था कि अगर कोई मुस्लिम इलाके में किसी लड़की को परेशान करता है तो वह मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर लेगा और सार्वजनिक रूप से उनका रेप करेगा। हेट स्पीच वाले इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी बैकग्राउंड में देख रहा था।

कौन है बजरंग मुनि

बजरंग मुनि का असली नाम ​​अनुपम मिश्रा है और वो मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है। सीतापुर में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र खैराबाद इलाके में बजरंग मुनि के बड़ी संगत उदासीन आश्रम के महंत होने का दावा किया जाता है। मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ खुले तौर पर रेप की धमकी के पहले भी बजरंग मुनि विवादों में रहा है। बजरंग मुनि भूमि विवाद को लेकर ख़बरों में था जो पिछले साल फरवरी 2021 में एक बड़ी लड़ाई में बदल गया। इस विवाद में दो प्रतिद्वंद्वी समूह आपस में भिड़ गए थे और दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे।

बजरंग मुनि ने अक्टूबर में लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर खुद को जान से मारने की धमकी भी दी थी और दावा किया था कि पुलिस उसे मारना चाहती है। दिलचस्प बात यह है कि बजरंग मुनि के आश्रम में पीएसी की तैनाती है और वहां चौबीसों घंटे पुलिस सुरक्षा भी मिलती है।

pnn24.in

Recent Posts

खुशियों के चन्द पल: लल्लापुरा चौकी इंचार्ज एसआई पंकज पाण्डेय ने मनाया ‘एक दीपावली बच्चो के साथ’

माही अंसारी वाराणसी: किसी फिल्म का एक खुबसूरत नगमा है कि ‘न धर्म का हो…

8 mins ago

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना’

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…

19 hours ago

लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय का दावा ‘इसराइली हमले में 60 नागरिको की मौत’

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…

3 days ago

पटना: निर्माणाधीन मेट्रो टर्मिनल में हुवे हादसे में 2 की मौत

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली…

3 days ago