National

यूपी एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी, आज दोपहर तक 27 सीटो का हो जायेगा फैसला, बहराइच से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी व रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने किया जीत दर्ज

आदिल अहमद संग मो0 कुमेल 

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में आज सुबह 8 बजे से स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर मतगणना जारी हो गई है। बताते चले कि मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया सीट के लिए 9 अप्रैल को मतदान हुआ था।

मतगणना 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में होगी। इसके लिए आयोग और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में वाराणसी, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर और आज़मगढ़ में मतगणना जारी है और वाराणसी एवं आजमगढ़ की सीटो पर सभी की नज़रे लगातार बनी हुई है। सबसे पहले मतपत्र के प्रथम वरीयता के आधार पर वैधता की जांच की जा रही है। इसके बाद ही मतगणना पर्यवेक्षक मतपत्रों की छंटनी श्रेणी के अनुसार करेंगे। वाराणसी और आज़मगढ़ सीट पर लोगों की नज़र है। इन दोनों सीटों पर भाजपा की प्रतिष्ठा की लड़ाई है।

वही इटावा-फर्रुखाबाद विधान परिषद क्षेत्र के लिए हुए चुनाव की मतगणना आज कलक्ट्रेट में शुरू हो गई है। इस दौरान कलक्ट्रेट के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस चुनाव में भाजपा से भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त दिद्वेदी, सपा से मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश यादव के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह मैदान में हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी का लगभग जीतना तय माना जा रहा है। आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी सीट के लिए मतगणना का कार्य जारी है। नवीन मंडी परिसर में मतपत्रों के बंडल बनाने का काम पूरा हो गया है। इसके बाद वैध मतों की गिनती साढ़े नौ बजे से शुरू हो गई।

बहराइच में एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है। सपा प्रत्याशी अमर यादव को भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी ने हरा दिया है। प्रज्ञा त्रिपाठी ने 3188 मतों से जीत हासिल की है। तो वही रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह एमएलसी चुनाव में दो हजार से ज्यादा मतों से जीत गए हैं। प्रतिद्वंदी एवं सपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव को करारी शिकस्त मिली है। भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के विजयी होने की घोषणा होना बाकी है।

 

pnn24.in

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

1 hour ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

5 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

5 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago