Special

रसोई में मिलने वाली ये चीज़े आपके चेहरे पर लाएगी बेदाग़ निखार

शिखा प्रियदर्शिनी

फोड़े फुंसियो की दिक्कत गर्मी में आम होती है और यह दिक्कत आमतौर पर हम सभी को कभी न कभी होती ही है। कभी गाल पर तो कभी चेहरे पर कभी नाक के नीचे सफेद या लाल फुंसियां नजर आने लगती हैं जिन्हें देखते ही फोड़ने का मन तो खूब करता है लेकिन दाग रह जाने के डर से यह भी नहीं किया जाता। ऐसे में इन फुंसियों से जल्द से जल्द छुटकारा पाने की सबसे अच्छी तरकीब कुछ घरेलू उपाय हैं। ये प्राकृतिक उपाय चेहरे से फुंसी दूर कर आपके खोये हुए बेदाग निखार  को वापस लाते हैं और सबसे अच्छी बात कि इनका असर तेजी से होता है।

हल्दी: औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी फुंसियों को सुखाकर छोटा करती है और स्किन से बढ़े हुए तेल को भी निकालती है। शहद फुंसियों से बैक्टीरिया  को हटाता है। दोनों को साथ में इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच शहद में आधा चम्मच हल्दी लेकर अच्छे से मिला लें और चेहरे पर 5 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें।

मुल्तानी मिटटी: मुलतानी मिट्टी में मैग्नीशियम क्लोराइड पाया जाता है जो फुंसियों से छुटकारा दिलाने और चेहरे पर होने वाले ब्रेकाउट्स को दूर करने में बेहद लाभकारी है। इसे चेहरे की डीप क्लेंजिंग के लिए भी जाना जाता है। इस्तेमाल के लिए लगभग डेढ़ चम्मच मुलतानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को 20-25 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें।

बादाम: सिर्फ शरीर के पोषण के लिए ही नहीं, बादाम चेहरे की सुंदरता के लिए भी बेहद फायदेमंद है। विटामिन-ई और अन्य मिनरल्स से भरपूर बादाम स्किन पर स्क्रब, फेस पैक या क्रीम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। बादाम को मिक्सी में डालें और संतरा या स्ट्रॉबेरी जैसे किसी फल के साथ पीस कर पेस्ट बना लें। अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगभग 25 मिनट के लिए लगाए रखने के बाद धो लें।

ओट्स: ओट्स चेहरे से तेल को सोखकर स्किन को मुलायम बनाते हैं जिससे फुंसियों पर भी इनका असर होता है। ओट्स को पीस कर पानी के साथ पेस्ट बनाएं और फुंसियों से छुटकारा पाने के लिए 20-25 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें। चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा।

पुदीना: विटामिन-ए और विटामिन-सी से भरपूर पुदीना स्किन को साफ करने में असरदार होता है। ताजा पुदीने को रात के समय स्किन पर पीस कर लगाएं। ये चेहरे को ड्राई किए बिना ही फुंसियों को दूर कर देगा।

एलोवेरा: अगर चेहरे पर फुंसी बहुत ज्यादा फूल गई है और लाल पड़ने लगी है तो एलोवेरा लगाना सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एलोवेरा की पत्तियों को लें और जेल  निकालकर सीधा फूली हुई फुंसी पर लगा लें। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे पर तेजी से असर दिखाते हैं।

डिस्क्लेमर: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। PNN24 न्यूज़ इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

10 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

10 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

18 hours ago