ईदुल अमीन
वाराणसी: वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित व्यापारिक क्षेत्र दालमंडी में अज्ञात युवक की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक युवक की आयु लगभग 35-40 वर्ष लग रही थी। पहनावे से मृतक नशे का आदी दिखाई दे रहा था। सुचना पर पहुची पुलिस ने क्षेत्र में युवक की शिनाख्त करवाने की कोशिश किया। मगर शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी स्थित गुदड़ी मन्दिर वाली गली में आज सुबह जब दुकानदार दुकानों को खोलने पहुचे तो गली के अन्दर एक लाश पड़ी हुई दिखाई दी। लाश मिलने की सुचना इलाके में जंगल की आग के तरह फ़ैल गई। मौके पर क्षेत्रीय नागरिको की भीड़ इकट्टे होना शुरू हो गई।
इसी दरमियान किसी ने इसकी सुचना चौक पुलिस को दिया। सुचना मिलते ही इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुचे और तफ्तीश तथा मृतक की शिनाख्त में जुट गए। काफी कोशिशो के बावजूद भी मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है।
लाश को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि देर रात किसी समय इस युवक की मृत्यु हुई होगी। शरीर पर चीटियाँ चिपक रही थी। वही लाश से शराब की बदबू भी आ रही थी। पुलिस शुरूआती छानबीन में अंदाज़ लगा रही है कि मृतक नशे का आदी रहा होगा और नशे की हालत में गिरने से उसकी मृत्यु हुई होगी। मृतक की आयु 35-40 वर्ष के दरमियान समझ में आ रही है। मृतक ने ग्रे कलर की पेंट और हरे रंग की टी-शर्ट पहन रखा था। आसपास कोई भी अन्य संदिग्ध वस्तु पुलिस को नही मिली है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की प्रक्रिया कर रही है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…