शाहीन बनारसी
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री लाख दावे करे सामाजिक न्याय और महिला सुरक्षा को लेकर। मगर जब बिहार के मुखिया सुशासन बाबु नितीश कुमार के पुलिस विभाग में ऐसे दरोगा रहेगे तो शायद इंसानियत ही शर्मसार होती रहेगी। फ़रियाद लेकर आई महिलाओं से थाने पर तैनात थानेदार अर्धनग्न होकर बड़ी ही बेशर्मी से बॉडी मसाज करवा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि महिला अपने गिरफ्तार बेटे कि रिहाई हेतु थाने पर दरोगा जी से मदद मांगने गई थी। दावा किया जा रहा है कि दरोगा जी ने मदद के नाम पर उसकी मज़बूरी का फायदा उठाया और उससे बदन पर तेल लगवा कर मालिश करवाया।
वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष की बातचीत से लग रहा है कि महिला किसी परेशानी में है और थानेदार उसका काम कराने के एवज में उससे ये सेवा ले रहा है। वायरल वीडियो में पीली साड़ी पहनी महिला मालिश कर रही है जबकि एक अन्य महिला जो गेरुआ रंग की साड़ी पहनी है, उसके सामने बैठी है। इस दरमियान दरोगा शशि भूषण अर्ध नग्न केवल एक तौलिया लपेटे बैठा है और बेशर्मी से फोन पर बात करते हुवे मसाज करवा रहा है।
वीडियो में शशिभूषण को कॉल पर बात करते हुए आप सुन सकते हैं, जिसमें वो वकील से बात करते हुए कह रहा है कि महिला के बेटे की बेल करवा दें, इसके लिए 10 हजार रुपए वे दे रहे हैं। थानेदार शशिभूषण सिन्हा कहते सुने गए कि वकील साहब यह महिला बहुत गरीब-बेचारी है। कितने पैसे भेज दें? कल लिफाफा भेज देंगे। सोमवार को पूरा पता और मोबाइल नंबर देकर भेज देंगे। पप्पू बाबू निवेदन है, देख लीजिए। इसमें 10 हजार रुपए मेरा ही खर्चा है।
वीडियो वायरल होने के बाद जिले की एसपी लिपि सिंह ने थानेदार शशिभूषण सिंह को सस्पेंड कर दिया है और लाइन हाजिर करने का भी आदेश दिया है। मगर इसके बावजूद भी क्या इतना ही इन्साफ है। एक दरोगा जो समाज का रक्षक होता है अपने वर्दी के इतने रौब में आ जाता है कि महिलाओं की मज़बूरी का फायदा उठाते हुवे उनसे थाने पर ही बॉडी मसाज करवाने लगता है। बेहद शर्मनाक है। सवाल कई अन्धुरे है और लगता नही है कि इसके जवाब सही मिलेगे। सवाल ये है कि जब दरोगा बेगैरती से खुद का बॉडी मसाज करवा रहा है तो क्या अन्य कोई मज़बूरी का फायदा नाजायज़ नही उठा सकता है। जब अपराध में शामिल होने के बाद महिला अपने बेटे को छुडाने के लिए दरोगा की नाजायज़ मांग पूरी कर रही है। तो क्या इसके अलावा दरोगा ने ऐसी बेशर्म और कोई मांग नही रखा होगा।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…