देखे वायरल वीडियो: बेटी होने की ख़ुशी में बिटिया के पिता ने हेलिकॉप्टर से कराया अपनी बेटी का ग्रहप्रवेश
तारिक़ खान
बेटियां अल्लाह की नेअमत होती है और उन्हें घर की लक्ष्मी माना जाता है। पहले बेटियों को बोझ समझा जाता था मगर अब धीरे-धीरे ज़माना बदल रहा है। बेटी होना अब लोग सौभाग्य समझते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में। जहाँ बेटी के पैदा होने पर जोरदार जश्न मनाया जा रहा है। पुणे के इस परिवार ने बेटी के जन्म लेने पर ज़ोरदार जश्न मनाकर एक मिशाल पेश की है और समाज को एक बड़ा सन्देश दिया है कि बेटियां बोझ नहीं बल्कि शहजादियाँ होती है और शहजादियो जन्म लेने पर खुशिया मनाई जाती है।
#WATCH Shelgaon, Pune | Grand Homecoming ! A family brought their newborn girlchild in a chopper
We didn't have a girlchild in our entire family. So, to make our daughter's homecoming special, we arranged a chopper ride worth Rs 1 lakh:Vishal Zarekar,father
(Source: Family) pic.twitter.com/tA4BoGuRbv
— ANI (@ANI) April 5, 2022
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो पुणे जिले के खेड़ तालुका के शेलगांव का बताया जा रहा है। वीडियो में एक पिता अपनी नवजात बच्ची को सीने से लगाए हेलीकॉप्टर से उतरकर कार में बैठता नजर आ रहा है। घर में लड़की के जन्म से परिवार इतना खुश हुआ कि नवजात को बड़े शाही अंदाज में हेलीकॉप्टर के जरिये घर ले जाया गया। परिवार की मानें तो वे बच्ची के साथ पहली बार घर लौटने के मौके को यादगार बनाना चाहते थे।
वहीं बच्चे के पिता ने कहा, ‘हमारे पूरे परिवार में कोई बेटी नहीं थी, इसलिए बेटी को घर ले जाने के लिए हमनें एक लाख रुपये से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की।’ वीडियो में नवजात बच्ची को गोद में लिए पिता का नाम विशाल झारेकर बताया जा रहा है। जो पेशे से वकील हैं। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के वक्त नन्हीं सी बच्ची के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद थे। सभी बच्ची की एक झलक पाने के लिए बड़े उत्साहित दिखे।