संयुक्त किसान मोर्चा ने तिकुनिया हिंसा मामले में डीएम और एसपी के साथ की बैठक
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज 25 अप्रैल को अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन के साथ बैठक की। जहां कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन के साथ बैठक कर किसान पक्ष के आरोपियों को जेल से छोड़े जाने और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के विरुद्ध धारा 120 बी के तहत कार्रवाई करने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तिकुनिया हिंसा के दौरान कई किसान घायल हुए थे। जिनका तय किया गया मुआवजा अभी तक उन्हें नहीं मिला। हिंसा के दौरान जिन 4 किसानों के ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज हुआ था वह मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए।
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आने वाली 5 मई से लेकर 7 मई के बीच होम सेक्रेट्री के साथ मीटिंग तय करने का आश्वासन प्रशासन की ओर से दिया गया है। मीटिंग के दौरान अगर होम सेक्रेट्री उनकी मांगों को पूरा नहीं करते हैं तो आने वाली 12 मई को लखीमपुर खीरी जिले में एक बड़ा प्रदर्शन होगा।