Kanpur

कानपुर: भीषण गर्मी में झेलना पड़ रहा पानी का संकट, जलकल विभाग का प्लांट भी दो दिन के लिए बंद

आदिल अहमद

कानपुर। भीषण गर्मी का सामना तो हम सभी कर रहे है मगर कानपुर को भीषण गर्मी के साथ साथ जल संकट का सामना करना पड़ेगा। इस भीषण गर्मी करीब 5 लाख लोग पानी के लिए तरसेंगे। बताते चले कि नवाबगंज, विकास नगर, लखनपुर, शारदा नगर, मकड़ीखेड़ा, सत्यम विहार, इंद्रा नगर, दयानंद विहार, कल्याणपुर, राजकीय उन्नयन बस्ती, मकड़ीखेड़ा, पनकी, रतनपुर, गंगागंज, आवास विकास कालोनी, रावतपुर गांव, रोशन नगर, मसवानपुर आदि मुहल्लों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा।

गौरतलब हो कि गंगा बैराज में मुख्य पाइप लाइन (राइजिंग मेन) जोड़ने के लिए 18 मई से वहां स्थित जलकल विभाग का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी दो दिन के लिए बंद किया जा रहा है। इससे शहर के पश्चिमी क्षेत्र के मुहल्लों विकास नगर से लेकर कल्याणपुर, रावतपुर, पनकी तक पानी की आपूर्ति ठप रहेगी।  वहीं, बैराज का दूसरा प्लांट सोमवार से तीन दिन के लिए बंद चल ही रहा है। सिटी से साउथ तक करीब 10 लाख लोग पानी का संकट झेल रहे हैं। जल निगम गंगा बैराज स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से भैरव घाट स्थित पंपिंग स्टेशन तक मुख्य पाइप लाइन बिछा रहा है।

पाइप लाइन को बैराज के ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने का कार्य 18 मई से शुरू होगा। जल निगम के सहायक अभियंता अजमल हुसैन ने बताया कि यह कार्य करने में दो दिन लगेंगे, चूंकि बैराज स्थित 40 करोड़ लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले रॉ-वॉटर प्लांट से भैरव घाट पंपिंग स्टेशन तक पानी पहुंचाने के लिए बिछ रही मुख्य पाइप लाइन का कनेक्शन करना है। इसके लिए बैराज में गंगा किनारे बने चैनल को बंद करना पड़ेगा।

इस वजह से बैराज स्थित जलकल विभाग का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी 18 और 19 मई को बंद रहेगा। इस प्लांट से शहर के पश्चिमी क्षेत्र के मोहल्लों में रोज करीब पांच करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति होती है। इससे पहले सोमवार सुबह बैराज स्थित जल निगम का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था। इस प्लांट से सिटी और साउथ में होने वाली करीब पांच करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। सवानपुर, रतनपुर, गंगागंज, पनकी।

इंद्रा नगर, विकास नगर, दयानंद विहार, मकड़ीखेड़ा, सत्यम विहार, शारदा नगर, महाबलीपुरम, मसवानपुर, रतनपुर, गंगागंज, पनकी ये जोनल पंपिंग स्टेशन दो दिन बंद रहेंगे। दो दिन के लिए बैराज स्थित जलकल का वॉटर बंद किया जा रहा है। इस वजह से पश्चिमी क्षेत्र के सभी जोनल पंपिंग स्टेशन और पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। लोगों से अपील है कि वे पानी का स्टाक कर लें। केपी आनंद, सचिव, जलकल विभाग

pnn24.in

Recent Posts

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 mins ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 mins ago

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

5 hours ago