अजीत शर्मा/करन कुमार
वाराणसी। वाराणसी जो अपनी खूबसूरती एवं आस्था के लिए जाना जाता है। अब इसकी खूबसूरती और आस्था को और खुबसूरत बनाने के लिए वाराणसी के खिडकिया घाट पर पहला फ्लोटिंग स्विमिंग पुल बनाया जाएगा। श्रद्धालु अब बीच गंगा में आस्था की डुबकी लगा पायेंगे। बताते चले कि खिडकिया घाट पर फ्लोटिंग स्विमिंग पुल और चेंजिंग रूम बनाया जाएगा। गंगा की लहरों पर बनने वाले कुंड और चेंजिंग रूम का प्रयोग खिड़किया घाट पर सफल रहा तो इसे काशी के स्नान वाले दूसरे घाटों पर भी तैयार किया जाएगा। पतितपावनी गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाने के लिए दुनियाभर के श्रद्धालु अब सुरसरि की बीच लहरों पर बनने वाले कुंड में स्नान कर सकेंगे। खिड़किया घाट पर जेटी के जरिए देश का पहला फ्लोटिग स्विमिंग पूल (कुंड) तैयार किया जाएगा।
बताते चले कि स्मार्ट सिटी की ओर से 34 करोड़ रुपये से खिड़किया घाट को आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही अब इस अभिनव प्रयोग के जरिए इसे और आकर्षक बनाने की तैयारी है। दरअसल, गंगा के घाटों पर स्नान के लिए हर दिन हजारों-लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मगर, सुरक्षा के लिहाज से और संसाधन के अभाव के चलते हर घाट पर अनहोनी की संभावना बनी रहती है। ऐसे में खिड़किया घाट पर इस प्रयोग के जरिए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान के साथ बीच गंगा में डुबकी का अहसास कराने की तैयारी है। गंगा की लहरों पर बनने वाले कुंड और चेंजिंग रूम का प्रयोग खिड़किया घाट पर सफल रहा तो इसे काशी के स्नान वाले दूसरे घाटों पर भी तैयार किया जाएगा।
खिड़किया घाट के बाद ललिता, दशाश्वमेध, अस्सी, पंचगंगा, तुलसी घाट सहित अन्य घाटों पर इस तरह के कुंड के निर्माण के लिए अध्ययन कराया जा रहा है। इससे घाटों पर भीड़ कम होने के साथ ही श्रद्धालु बिना किसी खतरे के गंगा स्नान का पुण्य लाभ कमा सकेंगे। इस व्यवस्था को पूर्णतया निशुल्क रखा जाएगा। खिड़किया घाट पर नमस्ते का स्कल्पचर लगाए जाने के बाद से ही इस घाट की पहचान नमो घाट के रूप में हो चुकी है। घाट से जुड़कर बीच लहरों पर बनने वाले कुंड का नाम नमो कुंड रखा जा सकता है। फिलहाल नाम चयन पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है।
गंगा में जलस्तर बढ़ने के दौरान भी फ्लोटिंग कुंड व चेंजिंग रूम पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि बाढ़ में वहां प्रशासन आवश्यकतानुसार स्नान पर रोक भी लगाएगा। मगर, उसकी बनावट ऐसी होगी कि जलस्तर बढ़ने के साथ ही जेटी व फ्लोंटिग परिसर पानी पर तैरता रहेगा। खिड़किया घाट पर स्मार्ट सिटी की ओर से गंगा की बीच लहरों पर फ्लोटिंग दो कुंड और कई चेंजिंग रूम बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं को बीच गंगा में सुरक्षित स्नान की अनुभूति होगी। इस परियोजना को जल्द ही शुरू किया जाएगा। दीपक अग्रवाल, मंडलायुक्त
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…