Crime

घर के अन्दर घुस कर किया था दो मोबाइल चोरी, चोरी के दो मोबाइल और एक बाइक सहित चोरी में कुख्यात अमित चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे

पवन कुमार

वाराणसी: वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दारानगर के एक भवन में घुस कर दो महंगे मोबाइल चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुवे कोतवाली पुलिस ने चोरी में कुख्यात अमित जायसवाल को गिरफ्तार किया है। अमित जायसवाल मध्यमेश्वर निवासी गोपाल जायसवाल का बेटा है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के दो मोबाइल साईट एक चोरी की बाइक भी बरामद किया है जो सारनाथ थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। प्रकरण में पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कल भोर में नवापुरा स्थित शिवम् सेठ के घर से दो मोबाइल फोन कोई चुरा ले गया था। इस चोरी की शिकायत मिलते के साथ ही पुलिस की एक टीम ने मामले में तफ्तीश शुरू कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी शुरू किया और चोरी की घटना के अनावरण हेतु प्रयासरत थी। इसी दरमियान आज दोपहर लगभग 11:30 बजे के करीब कबीर चौरा मंडलीय चिकित्सालय के मुर्दाखाने पे पास से मुखबिर की सुचना पर अमित जायसवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से चोरी गया दोनों मोबाइल और एक मोटर सायकल बरामद किया।

अमित जायसवाल पर विभिन्न थानों में कुल 13 मुक़दमे पंजीकृत है और वह शातिर चोर है। अमित से बाइक के सम्बन्ध में पूछताछ में संज्ञान आया कि यह बाइक भी चोरी की है और सारनाथ थाने में इसकी चोरी का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुभाष चन्द्र वर्मा, अजीत पासवान चौकी प्रभारी कबीर चौरा, सहित आनन्द प्रकाश यादव, देवीलाल प्रजापति और रि0का0 आलोक यादव सम्मिलित थे। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

 

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago