तारिक़ आज़मी
वाराणसी। नगर निगम अपने कर्तव्यों के लिए खुद को सचेत दिखाता तो रहता है। मगर हकीकत में नगर निगम के लोग ही उसके मेहनत पर पानी फेरा करते है। एक तरफ जहा शहर में पीने की पानी की समस्या है। तो वही दूसरी तरफ दबंग यहाँ सार्वजनिक कुआ ही कब्ज़ा करने की नियत से कुआ पाट कर बंद कर दिए है। यही नही कुआ के चारो तरफ बने चबूतरे पर दूकान लगा कर अपने सामाँन रख कर कब्ज़े का क्रम भी जारी है।
चाह्मामा का कुआ आसपास जल आपूर्ति में बाधा होने के दरमियान लोगो को शीतल जल मुहैया करवाता था। कुआ सार्वजनिक था। यहाँ ये शब्द हम बार बार लिख रहे है कि चाह्मामा कुआ सार्वजनिक था, न कि जनता कुआ। मगर इलाके के एक दबंग, कुख्यात, सजायाफ्ता अपराधी के द्वारा अपने बाहुबल के बल पर खुद का मकान बनवाने के दरमियान इस कुआ में अपने घर बनवाने के दरमियान निकले मलवे को फेक कर पाट दिया था। इलाकाई लोगो के दिलो में दहशत होने के कारण इस सजायाफ्ता मुजरिम का कोई आज भी विरोध नही कर पा रहा है और कुआ के चबूतरे को अब इसके लडको द्वारा दूकान लगा कर अस्थाई रूप से कब्ज़ा कर लिया गया है।
अब देखना होगा कि नगर निगम वाराणसी जिसके दिमाग में न तो हसीन लूले जैसे अपराधियों के लिए दहशत होती है और न मुख़्तार अंसारी के लिए। जिसका बुलडोज़र मुख़्तार के साम्राज्य को ही खत्म करने के लिए बेताब रहता है की नज़र-ए-इनायत कब इस कुआ पर पड़ती है और इस सार्वजनिक कुआ को कब वह इस दबंग के चंगुल से मुक्त करवाती है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…