National

बढती महंगाई के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला; पेट्रोल में 8 रुपया और डीज़ल पर 6 रुपया प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी किया कम

आफताब फारुकी

डेस्क: बढती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने जनता को राहत देते हुवे पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साईज ड्यूटी कम कर जनता को एक बड़ी राहत दिया है। सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपया और डीज़ल पर 6 रुपया प्रति लीटर एक्साईज ड्यूटी घटा दिया है।

शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क रुपया 8 प्रति लीटर और डीजल पर रुपया 6 प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9।5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। इसका सरकार के लिए लगभग 1 लाख करोड़ प्रतिवर्ष का राजस्व निहितार्थ होगा।”

वहीं, घरेलू गैस के संबंध में उन्होंने कहा, ” साथ ही इस वर्ष हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना लगभग 6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा।”

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

20 hours ago