UP

बाढ़ से कटे बंधे का निरीक्षण करने पहुंची टीम को विधायक ने दिया अल्टीमेटम

फारुख हुसैन  

लखीमपुर(पलियाकलां)। शारदा तटबंध पर बाढ़ से कटे बंधे का विधायक व एसडीएम की मौजूदगी में रेलवे विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने प्रशासन को 25 मई तक निर्माण कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम दिया। निर्धारित तिथि तक निर्माण कार्य शुरू न होने पर विधायक ने ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर बंधे का निर्माण कराए जाने की बात कही। निरीक्षण के बाद बंधे का निर्माण कब शुरू होगा। इस बाबत विभाग की टीम कोई जानकारी नहीं दे सकी। मंगलवार को रेलवे विभाग की सेक्शन इंजीनियर मानसी मित्तल, पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई एसपी सिंह, सिंचाई विभाग से कुंदनलाल कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

इस दौरान टीम ने विधायक रोमी साहनी व एसडीएम डा0 अमरेश कुमार के साथ बंधे के जल्द निर्माण कार्य को लेकर गहन वार्ता की। विधायक रोमी साहनी ने मौके पर ही प्रशासन को 25 मई तक बंधे का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि अगर 25 मई तक कटे हुए बंधे का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जाता है तो वह 26 मई से ग्रामीणों के साथ खुद श्रमदान करते हुए जितना भी पैसा खर्च होगा वह इस बंधे का निर्माण कार्य करेंगे। जिससे पलिया क्षेत्र की जनता को बाढ़ का सामना ना करना पड़ सके। विधायक रोमी साहनी ने बंधे के निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी पर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग रेलवे पर और रेलवे अन्य विभाग पर जिम्मेदारी की बात कहते हुए टालमटोल करती रहती है। जिसे वह अब बर्दाश्त नहीं करेंगे।

रेलवे विभाग के अधिकारी मानसी मित्तल ने कहा कि निरीक्षण कर वह अपने उच्चाधिकारियों को पूरी सूचना उपलब्ध कराएंगी। कोशिश होगी कि जल्द ही इस पर काम हो सके। एसडीएम डा0 अमरेश कुमार ने बताया कि टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया है। कोशिश रहेगी कि बारिश के सीजन से पहले ही कटे हुए बंधे का निर्माण कार्य करा दिया जाएगा जिससे जनता को राहत मिल सके। निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि इससे पहले भी अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया था। लेकिन उसके बावजूद कोई कार्य शुरू नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अगर इस बार भी बारिश से पहले प्रशासन अनदेखी करता है तो वह आंदोलन को विवश होंगे।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

6 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

7 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

7 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago