Crime

मंदिर-मस्जिद की खबरों के बीच दबी खबर: एक और ज़िन्दगी थम गई पुलिस हिरासत में, हाथरस में पुलिस हिरासत में युवक की हुई मौत, थाना प्रभारी सहित 4 सस्पेंड

आफताब फारुकी

हाथरस: एक तरफ जहा हर एक चैनल आपको मंदिर मस्जिद की खबर दिखाने में व्यस्त है। नफरतो और ज़हरीली खबरों के बीच हर एक चैनल आपको लम्हे लम्हे की खबर दिखा रहा है कि मंदिर मस्जिद मामले में इस लम्हा क्या हुआ, उस लम्हा क्या हुआ। मगर इन सबके बीच बड़ी खबरे आपके नजरो से ओझल होती जा रही है। ऐसी ही एक खबर हाथरस से आ रही है जो मन्दिर मस्जिद के खबरों के बीच आपकी नजरो से बच रही है।

खबर हाथरस जनपद के चंदपा कोतवाली से है, जहा पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत के बाद बवाल मचा है। यहां के गांव विसाना में सोमवार की रात दो पक्षों में मारपीट पथराव और फायरिंग के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में लिया था, जिसके बाद एक घायल युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस मामले में थाना प्रभारी सहित चार लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।

घटना के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने युवक के पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत का कारण हार्टअटैक को बताया है। इस घटना के बाद पुलिस के खिलाफ लोगों में रोष देखा जा रहा है। मृतक राजू धर्म जागरण के मुरसान ब्लाक का खण्ड संयोजक है। घटना के सम्बन्ध में मिल रही जानकारी के अनुसार सोमवार की रात गांव विसाना में राजकुमार उर्फ राजू पुत्र जुल्मी सिंह चौहान का अपने ही पड़ोसी राजू राघव पुत्र भगवान सिंह से विवाद हो गया। दोनों के बीच घर के सामने लघु शंका करने पर विवाद हुआ। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थे। इस दरमियान पथराव हुआ और फायरिंग हो गई। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये।

मारपीट की सूचना मिलने के बाद रात को कोतवाली चंदपा पुलिस के साथ-साथ कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राजकुमार उर्फ राजू और दूसरे पक्ष के एक युवक को हिरासत में ले लिया। रात के करीब बारह बजे पुलिसकर्मी राजू को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। मेडिकल कराने के बाद पुलिस उसे वापस ले गई। साढ़े छह बजे के करीब राजू की हालत फिर खराब हुई तो पुलिस आनन-फानन अस्पताल लेकर आई जहां राजू की मौत हो गई। जैसे ही डॉक्टरों ने राजू को मृत घोषित किया तो पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये। घटना की जानकारी मिलते ही राजू के परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

pnn24.in

Recent Posts

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना’

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…

9 hours ago

लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय का दावा ‘इसराइली हमले में 60 नागरिको की मौत’

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…

3 days ago

पटना: निर्माणाधीन मेट्रो टर्मिनल में हुवे हादसे में 2 की मौत

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली…

3 days ago

केरल के थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर ने पटाखे फटने से 154 लोंग घायल, 8 की हालात गम्भीर

तारिक खान डेस्क: केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे…

3 days ago