Crime

शाह का बेटा शेर उर्फ़ शेरू और उसका साथी अलीम निकला वाहन चोर, चोरी की 3 बाइक सहित दोनों चढ़े बड़ागाँव पुलिस के हत्थे

ईदुल अमीन/निलोफर बानो

वाराणसी: वाराणसी ग्रामीण पुलिस को वाहन चोरो के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब शेरू के बेटे शेर को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 3 अदद चोरी के वाहन बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शेर सैयदराजा चंदौली का मूल निवासी है और बडागांव थाना क्षेत्र के क़ाज़ी सराय में विगत कुछ समय से रह रहा है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल रविवार को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग एवं जुर्म जरायम में मामूर थे। इसी दरमियान बज़रिया मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 185/22 से सम्बन्धित वाहन चोर को RTO कार्यालय के पास सर्विस लेन के पास से घेर-घार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम शेर अली उर्फ शेरु पुत्र शाह मुहम्मद निवासी सैय्यद राजा थाना सैय्यद राजा चन्दौली हाल पता काजीसराय थाना बड़ागांव वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम अलीमुद्दीन उर्फ अलीम पुत्र मकबूल आलम निवासी पूरबपुर, नयी बस्ती थाना बड़ागांव वाराणसी उम्र 26 वर्ष बताया।

उपरोक्त व्यक्ति के पास बरामद वाहन संख्या UP65CW 9802 के सम्बन्ध में कागजात माँगने पर बताया की यह गाड़ी हम दोनो ने सातो महुआ बेदी मोड के पास से चोरी किए थे। गाडी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में इधर आए थे की आप लोगो ने पकड़ लिया गया। अभियुक्तगण के निशानदेही पर उनके घर से चोरी की दो अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी। उपरोक्त वाहन के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि एक अपाची चेचिस नम्बर MD634CE4XK2D17401 को कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर से व दूसरी मोटर साइकिल पैशन प्रो0 MBLHA10BSFHG18750 काजीसराय लाँन बडागांव वाराणसी से पूर्व में चोरी  किए थे, जिसके सम्बन्ध में थाना बडागांव में मु0अ0सं0 171/22 धारा 379 IPC में पंजीकृत है।

उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बड़ागाव पुलिस द्वारा मु0अ0स0 186/2022 धारा  379/411/41 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सहिपाल यादव, उ0नि0 दुर्गेश यादव, उ0नि0 विक्रम सिंह, उ0नि0 प्रशि0 भरत कुमार चौधरी शामिल थे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago