Special

असलहा-कारतूस नजर आता है तस्कर नहीं: खाकी की उदासीनता से अवैध हथियार बेचने वालों के हौंसले बुलंद, अवैध असलहों की बरामदगी तक ही सीमित है पुलिस, कहाँ से आता है इसकी परवाह नहीं

अरशद आलम

वाराणसी। आमतौर पर यह देखने में आता है कि पुलिस जब भी किसी अपराधी को पकड़ती है तो उसके पास से देशी तमंचा/पिस्टल और कारतूस जरूर बरामद होता है। मगर, पुलिस की ओर से कभी पता लगाने का प्रयास नहीं होता कि आखिर बरामद हुआ अवैध असलहा और कारतूस आता कहाँ से है। पुलिस की इस उदासीनता की वजह से अवैध असलहों की तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद हैं और वो बेख़ौफ़ होकर अपना धंधा कर रहे हैं।

वाराणसी जोन के 10 जिलों और वाराणसी कमिश्नरेट में आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में 315 या 12 बोर के तमंचे या .32 की पिस्टल और कारतूस के साथ अपराधी के गिरफ्तार होने का मामला सामने आता है। यह तमंचे और कारतूस कहां से मिलतेे है, इसकी पड़ताल पुलिस कभी नही करती है। जिसके चलते अवैध असलहे और कारतूस सप्लाई करने वालों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का एक भी प्रकरण सालों-साल प्रकाश में नही आता। जबकि अवैध असलहा और कारतूस सप्लाई करने वाले पुलिस द्वारा दबोचे गये अपराधी से बड़े अपराधी है। सवाल यह भी है कि कहीं ऐसा तो नही है कि कुछ लाइसेंस धारक अपनी क्षमता भर कारतूस तो ले लेते है लेकिन उसका गलत ढंग से उपयोग करते हैं। शस्त्र विक्रेताओं के रिकार्ड की जांच-पड़ताल का जिम्मा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के पास होता है। मगर, एसडीएम स्तर के अधिकारी ग्राहकों द्वारा प्रयोग किये गये कारतूस की मात्रा और विक्रेताओं के रिकार्ड ठीक ढंग से नही देख रहे है। बारीकी से देखा जाये तो चौकाने वाले मामले नजर आयेंगे। कारतूस बाजार में ब्लैक में मिलता है।

हाईकोर्ट की कड़ी नाराजगी के बाद से हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से पाबंदी है। विवाह में, किसी निजी या सरकारी कार्यक्रम में, किसी नेता के स्वागत व आगमन में, किसी त्यौहार में हर्ष फायरिंग नही की जा सकती। निशानेबाजी का आयोजन भी रायफल क्लब की शूटिंग रेंज में जिला प्रशासन करता है। यहां जाने वाले शस्त्र धारकों की संख्या मुश्किल से 50-100 होती है। वाराणसी जिले में लगभग 18 हजार लाइसेंस है। निश्चित रूप से भारी मात्रा में कारतूस बिकता होगा। भारी मात्रा में कारतूस निर्माता फैक्ट्री शस्त्र धारको को कारतूस सप्लाई करती होंगी। यह कारतूस शस्त्र धारको को ही बेंचे जाते है। अगर यह कारतूस अपराधी के पास पहुंच रहे है तो इसकी जांच पड़ताल न करना तो अपराध के मूल कारण को ही चोट नही पहुंचा सकेगी। यह अनियमितता या त्रुटि काफी गंभीर है। इस पर जिला प्रशासन को काफी गंभीरता से ध्यान देना होगा। कारतूस कहां से आता है, किसके पास आता है, कहां जाता है, प्रयोग कहां होता है, शेष कितना बचता है इसकी जांच नियमित की जानी चाहिए और जो भी अनियमितता का दोषी मिले उसके खिलाफ कार्रवाई हो।

अब बिहार नहीं जाना पड़ता, सब यहीं मिल जाता है

एक दौर था जब अवैध असलहे की खरीद-फरोख्त में बिहार के कई जिलों उसमें भी खासतौर से मुंगेर का दबदबा था। मगर, अब ऐसा नहीं रहा। हाल-फिलहाल में अवैध असलहों और कारतूस के साथ जितने भी आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई उनमें से अधिसंख्य का कहना यही रहा कि उन्हें इसके लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ा। बल्कि वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर सहित आसपास के अन्य जिलों में ही अवैध असलहे और कारतूस आसानी से मिल गए। अवैध असलहे पांच हजार रुपये से मिलना शुरू होते हैं। यह खरीदने वाले की जेब पर निर्भर करता है कि वह कितना रुपया खर्च कर कितनी मारक क्षमता का असलहा चाहता है, ये जांच का विषय है कि आखिर इतना व्यापक नेटवर्क कौन और पुलिस की नाक के नीचे कौन चला रहा है!

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

1 hour ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

2 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago