ए0 जावेद
वाराणसी: आज अहल-ए-सुबह बिजली विभाग की लापरवाही से फिर एक हादसा हुआ जिसमे विभाग के दो संविदा कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार चेतगंज चौराहे पर आज भोर में जब धीमी धीमी बरसात हो रही थी, उस समय शट-डाउन लेकर दो संविदा कर्मी ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली बना रहे थे। मगर इस दरमियान विद्युत आपूर्ति चालु हो गई और दोनों इसकी चपेट में आकर घायल हो गए।
दोनों घायल संविदाकर्मियों को मंडलीय चिकित्सालय उपचार हेतु लाया गया। जहा रतन का इलाज जारी है जबकि अब्दुल की स्थिति चिंताजनक देख उसको चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। पोस्ट लिखे जाने तक दोनों का इलाज जारी है। वही परिजनों में इसको लेकर आक्रोश है और वह मामले में इन्साफ की दुहाई लगा रहे है। ये कोई पहला ऐसा मामला नही है जब इस प्रकार की लापरवाही सामने आई है। इसके पहले भी ऐसी लापरवाहियो से प्रदेश में कई जगह संविदा कर्मी घायल हुवे है अथवा उनकी जान गई है।
सवाल ये उठता है कि जब शट डाउन लिया जाता है और उपकेन्द्र में बैठे कर्मियों को पता होता है कि उक्त लाइन पर काम चल रहा है तो फिर आखिर कैसे ऐसी लापरवाही हो सकती है। सवाल ये भी है कि ऐसी लापरवाही के खिलाफ विभाग द्वारा कोई बड़ी कार्यवाही की गई है ऐसी कोई नजीर सामने तो नही आ रही है। ऐसी घटनाओं में सवाल तो उठता है कि जब शट डाउन लेकर मरम्मत का काम चल रहा था तब अचानक विद्युत आपूर्ति चालू कैसे हुई?
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…