Others States

उदयपुर टेलर कन्हैया हत्याकांड: कर्फ्यू के बावजूद निकला विरोध जुलूस, प्रदर्शनकारियों ने किया मदरसे बंद करने की मांग, जुलूस के दरमियान पथराव की सुचना

आदिल अहमद

उदयपुर: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के कथित समर्थन के आरोप में उदयपुर के एक टेलर कन्हैया की हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठनो ने आज शहर में कर्फ्यू होने के बावजूद भी जुलूस निकाला। आज गुरुवार को उदयपुर में सैकड़ों की तादाद में लोग सड़क पर उतर आये। इस दौरान लोगों ने विरोध जुलूस भी निकाला। भारी सुरक्षा के बीच जुलूस निकालने के दौरान लोगों ने भगवा झंडा भी लहराया। उदयपुर हत्‍याकांड को लेकर लोग काफी आक्रोशित नजर आए। जुलूस के दौरान पत्थर फेंके जाने की भी खबर है।

इस हत्याकांड के विरोध में लगभग 1,000 प्रदर्शनकारी भगवा झंडे लिए न्याय की मांग दोहराते हुए नारे लगा रहे थे। बता दें कि प्रशासन मंगलवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद से शहर में सभी दुकानें बंद हैं, जहां कर्फ्यू लगा हुआ है। बावजूद ये जुलूस निकाला गया है। इसी बीच, खबर है कि सीएम अशोक गहलोत आज कन्हैयालाल के परिवार से मिलने जाएंगे। उन्होंने आश्रित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है।

उन्होंने कहा है कि प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह पोक्सो एक्ट के कई प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलाई गई, उसी तरह उदयपुर सहित अन्य मामलों में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कन्हैयालाल के परिवार के साथ पूरे प्रदेशवासी खड़े हैं। आश्रित परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

उदयपुर घटना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि मैं इसे आतंकी हमला मानूंगा। सरकार ने भी कहा है कि इसे एक तरह से आतंकी हमले की नज़र से ही देखना पड़ेगा। आरोपी पकड़े गए हैं और फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा इन्हें ऐसी सज़ा मिले जो देश, दुनिया में एक उदाहरण बने। पीड़ित परिवार के लोगों को सारी मदद प्रदान करेंगे। इस घटना में जो भी ज़िम्मेदार, या कितना बड़ा कोई व्यक्ति या अधिकारी है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

14 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

14 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

22 hours ago