ए0 जावेद/ईदुल अमीन
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्ज़िद के सर्वे का वीडियो लीक प्रकरण में अब एक बड़ा मोड़ आया है, जब इस वीडियो लीक प्रकरण की विश्व वैदिक सनातन संघ ने सीबीआई जांच की मांग की। बताते चले कि जिस दिन वादिनी मुकदमा को अदालत द्वारा सर्वे के वीडियो की कॉपी मिली थी, उसी दिन प्रति मिलने के कुछ ही देर के बाद इस वीडियो की चुनिन्दा हिस्से मीडिया में लीक हो गए और सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गए।
इसके बाद जितेन्द्र सिंह विसेन ने अधिवक्ता हरिशंकर जैन की पार्टी से त्यागपत्र देते हुए हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन से कता ताल्लुक कर लिया। आज जितेन्द्र सिंह विसेन ने पत्र लिख कर वीडियो लीक प्रकरण की सीबीआई से जाँच करवाने की मांग किया है। इस पत्र की प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा डीजीपी भेजी गई है। इस पत्र में जितेन्द्र सिंह विसेन ने मांग किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाना अति आवश्यक है। उन्होंने इस पत्र में हरिशंकर जैन, विष्णु जैन एवं अन्य लोगो के साथ खुद के भी गतिविधियों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग किया है।
इस सम्बन्ध में मस्ज़िद कमिटी के अधिवक्ता अभय नाथ यादव ने हमसे फ़ोन पर बात करते हुए कहा कि इस वीडियो लीक प्रकरण में जांच की मांग हमने अदालत में पहले ही किया हुआ है। जितेन्द्र सिंह विसेन द्वारा गृह मंत्री से सीबीआई जांच की पत्र लिख कर मांग करना केवल खुद की प्रसिद्धि पाने का एक ज़रिया है क्योकि मामला जब अदालत में विचाराधीन है तो इसमें प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अथवा मुख्यमंत्री किसी प्रकार का कोई निर्देश नही दे सकते है। यदि जितेन्द्र सिंह विसेन को जांच की मांग करना था तो अदालत से किया होता। यह केवल प्रसिद्धि पाने का तरीका मात्र है। हमने अदालत से मामले की जाँच करके दोषियों को दण्डित करने की मांग किया है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…