फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन-निर्देशन में सभी ब्लॉकों में परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र की गतिविधियों को नियोजित करने के संबंध में संवाद कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। गुरुवार को तृतीय चरण में बीएसए डॉ0 लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने ब्लॉक पलिया व निघासन ब्लॉक में बीईओ की मौजूदगी में प्रधानाध्यापकों से संवाद किया। बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापक को उनके गुरुत्व पद का बोध कराते हुए उनसे बेसिक शिक्षा की उन्नति के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने की अपील की और सभी से निपुण भारत मिशन की सफलता के लिए अपना पूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।
मध्यान्ह भोजन की नियमित व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति, कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स का संतृप्तीकरण जल्द पूर्ण कर लिया जाए। विद्यालय विकास कार्यों की सूची तैयार कर बीईओ के जरिए अवगत कराए। बीएसए ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि डीबीटी से छात्र-छात्राओं के यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूते मोजे, स्वेटर के लिए अभिभावकों के खाते में अंतरित धनराशि का सदुपयोग हो गया है और छात्र-छात्राएं निर्धारित यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूते मोजे आदि के साथ विद्यालय में उपस्थित हो। कंपोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि के उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। चिन्हित जर्जर, अप्रयुक्त विद्यालय भवन बच्चों के प्रयोग में ना लाया जाए।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…