Varanasi

3 माह बाद भी याद था स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई कर रहे सोनू से किया वायदा, किया वायदा “वफ़ा” और स्कूल खुलते ही सोनू की पढ़ाई का खर्च उठाया आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे ने, कहा जितना पढ़ेगा सोनू उतना पढ़ाऊगा

शाहीन बनारसी

डेस्क: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त/डीआईजी आईपीएस सुभाष चंद्र दूबे अपने दरियादिली और बेहतरीन पुलिसिंग के लिये जाने जाते है। वैसे तो उनके दरियादिली के अनेकों उदाहरण है लेकिन ये सबसे अलग मामला है। आप किसी को तोहफे में क्या दे सकते है? धन, दौलत, ज़मीन और जायदात। मगर इन सबसे बड़ा दुनिया का तोहफा होता है। किसी को तालीम देना। तालीम एक ऐसी दौलत है जिसको कोई कभी नही चुरा सकता है और न ही वह खत्म होने वाली है।

मामला लगभग 3 माह पहले का है जब डीआईजी अपने हमराही पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत घाटों पर पैदल गश्त कर रहे थे। उनकी नज़र भदैनी घाट पर पानी टंकी के पास पोल लाइट के नीचे बैठ कर पढ़ाई लिखाई करते एक बच्चे पर पड़ी। बनारस के अब्राहम लिंकन को देख कर सुभाष चन्द्र दुबे के पाँव खुद बखुद रुक गए। काफी देर तक वह उस बच्चे को देख रहे थे। उसके आगे एक वेट मशीन रखी थी। जहां एक तख्ती रखी हुई थी, जिस पर लिखा था “5 रुपये में वजन कराये, भिक्षा ना देकर स्वावलम्बी बनाये।”

ये खुद्दारी देख कर आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे के कदम खुद ब खुद उस बालक के तरफ बढ़ गए। बच्चे के पढ़ने की लगन को देखकर सुभाष चन्द्र दुबे उसके पास जाते है और उसके पास बैठ कर उस बच्चे से बातचीत करने लगते है। बातचीत में उन्हें जानकारी मिलती है कि बच्चे का नाम सोनू है और घर की आर्थिक तंगी के चलते वो यहाँ घाट पर बैठ कर पढ़ता है और जों लोग वजन कराके कुछ पैसे दे देते है। उनसे वो अपने घर के खर्च में सहयोग करता है, ताकि अपने घर को चलाने में मदद कर सके।

बातचीत में आगे पता चला की सोनू को क्लास 6 में एडमिशन लेना है लेकिन घर की आर्थिक तंगी के कारण वो पढ़ नहीं सकता। बच्चे के पढ़ाई के प्रति दृढ संकल्प और उसके पढ़ाई के प्रति लगन व परिवार के प्रति समर्पण को देखकर डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे काफ़ी प्रभावित हुए। उस वक्त उन्होंने सोनू से वादा किया कि वो उसका एडमिशन कराएँगे और उसके पढ़ने लिखने का सारा बंदोबस्त भी करेंगें। सोनू शायद इसको एक अधिकारी का गुज़रते वक्त का वायदा समझ रहा होगा। तो वही सोनू आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे के दिल की गहराइयो में समां कर उनको प्रभावित कर चूका था।

सोनू ने हमको बताया कि वह इस बात को भूल चूका था। मगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी होने के नाते अनेकों प्रकार की जिम्मेदारी व पुलिस की रेस्टलेस ड्यूटी के बाद भी डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे अपना वादा नहीं भूले और उन्होंने सोनू का एडमिशन भदैनी स्थित आदर्श विद्यालय में कराया। आज बृहस्पतिवार 23 जून 2022 को आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य और विद्यालय के शिक्षक टीचर को सोनू के साथ अपने कार्यालय में बुलाकर वर्ष 2022-23 के सत्र की पूरी फीस, कापी, किताब, पेन्सिल, कलम, स्कूल बैग, ड्रेस, जूते आदि शिक्षा से जुडी हर एक चीज़ सोनू के हवाले किया। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा की सोनू जहाँ तक पढ़ना चाहेगा मै अपने खर्चे पर उसको पढ़ाऊंगा।

सोनू के चेहरे की ख़ुशी उसकी आँखों से झलक रही थी। वह आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे से मुलाकात को भूल भी चूका था। मगर दूसरी तरफ आईपीएस थे जो सोनू को नही भूल सके। उससे किया अपना वायदा नही भूल सके। सोनू के विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षिका की आंखे नम हो गई ये सीन देख कर। वही सोनू को अपने गार्जियन जैसा स्नेह सुभाष चन्द्र दुबे से मिलने पर वह खिलखिला रहा था। एक मासूम बचपन इंसानियत और दरियादिली देख रहा था। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा डीआईजी सुभाष चंद्र दूबे जी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विद्यालय में विजिट हेतु आमंत्रित भी किया है।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

20 hours ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

22 hours ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

22 hours ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago