Crime

आगरा: बेख़ौफ़ होता अपराध, गल्ला कारोबारी बुज़ुर्ग दंपत्ति की हत्या से फैली इलाके में सनसनी

आदिल अहमद (इनपुट: साहिल खान)

आगरा: आगरा जिले के पिनाहट कस्बे इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है. कसबे के मोहल्ला मार में एक 70 वर्षीय गल्ला कारोबारी सुरेश चंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्णा का बेरहम क़त्ल कर दिया गया. घटना किस समय घटित हुई इसका केवल अभी अंदाजा लगाया जा रहा है. आज रविवार दोपहर तक जब व्यापारी के घर से कोई नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ। शक के बिना पर जब पडोसी जनों ने घर में जाकर देखा, तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए।

बुज़ुर्ग दंपत्ति का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा हुआ था। डबल मर्डर की जानकारी इलाके में जंगल की आग के तरह फ़ैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. इस दरमियान घटना की जानकारी किसी ने स्थानीय पुलिस को प्रदान किया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा भी मौके पर पहुचे और मामले में तफ्तीश शुरू कर दिया गया.

घटना स्थल को देख कर प्रतीत हो रहा था कि हत्या काण्ड लूटपाट के नियत से किया गया है. मृत दंपत्ति के गले पर निशान हैं। घर का सामान बिखरा हुआ था। लोगों ने बताया कि सुरेश चंद्र गुप्ता का पिनाहट में गल्ले की आढ़त और तेल मिल है। शनिवार को वह अपने बेटे के पास आगरा आए थे। शाम 4:30 बजे लौटकर पिनाहट पहुंचे। उन्होंने मिल को खोला था। शाम 7:30 बजे मिल को बंद कर अपने घर चले गए।

रविवार दोपहर 12:00 बजे तक वह घर से नहीं निकले। अमूमन जल्दी घर से बाहर आ जाते थे। घर के दरवाजे खुले हुए थे। पड़ोसियों ने घर में घुसकर देखा तो प्रथम तल पर कमरे में सुरेश चंद्र गुप्ता बेड पर लहूलुहान पड़े थे। उनकी पत्नी फर्श पर पड़ी थी। पड़ोसी ने शोर मचाया तो अन्य लोग पहुंच गए।

एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। एसपी पूर्वी ने बताया कि सुरेश चंद गुप्ता के कपड़े गीले हैं। घर में सामान बिखरा हुआ है। आशंका है कि बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पति और पत्नी की हत्या की है। पुलिस के अनुसार इनवर्टर ऊपर के कमरे में रहता था, लेकिन वह नीचे रखा हुआ मिला है। मोहल्ले में कई घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनकी पुलिस रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। उधर, घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। जल्द खुलासे की मांग को लेकर व्यापारियों ने कस्बे का बाजार बंद कर दिया।

pnn24.in

Recent Posts

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

33 mins ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

50 mins ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

1 hour ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

3 hours ago