शाहीन बनारसी
लखनऊ: सोशल मीडिया का नशा आज कल के नौजवानों को ऐसा चढ़ा है कि अपना विडियो बनाने के चक्कर में खुद को चोट पहुंचा ले रहे है। स्टेटस अपडेट तो अब जीवन के स्टेटस से जुडती जा रही है। रोटी खाने से लेकर किसी की शव यात्रा को कन्धा देते समय या फिर जमात के साथ नमाज़ पढ़ते हुए सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड करना फैशन होता जा रहा है। इसमें सबसे बड़ा बवाल तो इन्स्टाग्राम ने मचा रखा है। एक लाईक पाने के लिए आज कल के नौजवान कुछ भी करने को बेताब रहते है। कभी लड़के लड़कियों की साड़ी पहन कर लडकियों की एक्टिंग करते नज़र आते है तो कभी लड़कियां अपने हाथो पर मेहँदी से “फलनवा की साली” जैसे शब्द लिख कर खुद हंसी का पात्र बन कर दुसरो को हंसाती है।
अईसही ई बतिया हम आपको बताया काहे कि आज सुबहईयां तक हमरो कपार पर इन्स्टाग्राम का भुत सवार रहा। उ तो आज दुपहरे में हमरे गुरु जी ने झार के भुतवा उतार दिया। अईसही एकठे सज्जन रहेन जिनको और कुच्छो न मिला तो चलती कूड़ा गाडी की छतिया पर चढ़ कर लगे पहलवान बनके लगे पुशअप करे और ईहो से मन नाही भरा था तो बनने लगे शक्तिमान। उ भी ऐसे शक्तिमान रहे कि चलत कूड़ा गाडी पर तनिक्को तेज़ हवा चली शक्तिमान सड़कीए पर हो गये धडाम।
मामला लखनऊ का है जहा में नगर निगम की तेज दौड़ती कूड़ा गाड़ी पर एक युवक स्टंट कर रहा था। युवक लगातार पुश-अप कर रहा था। इसके बाद वह खड़ा हुआ और लगा शक्तिमान बनने तभी उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह नीचे गिर गया। घायल होने पर भी किसी ने इसकी शिकायत नहीं की। इस स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ तो पुलिस ने पड़ताल शुरू की। पुलिस के मुताबिक वीडियो काफी पुराना है। इस वीडियो को गोमती नगर की अपर पुलिस उपायुक्त श्वेता श्रीवास्तव ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि “गोमतीनगर, लखनऊ का कल रात का दृश्य… बन रहे थे शक्तिमान, कुछ दिनों तक नहीं हो पाएंगे विराजमान! चेतावनी: कृपया ऐसे जानलेवा स्टंट न करें!
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…