तारिक़ आज़मी (इनपुट साभार: दैनिक भाष्कर)
वाराणसी: आपने गली नुक्कड़ की “ले ढिशुम ढिशुम, दे ढिशुम-ढिशुम” देखा होगा। मगर हिंसक होते समाज में अब महिलाओं के द्वारा भी सार्वजनिक “ले ढिशुम-दे ढिशुम” जैसे कार्यक्रम अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई दे जाते है। ऐसा ही एक वीडियो वाराणसी के खिडकिया घाट का सामने आया है, जहा अपने दोस्तों के साथ घुमने आये एक युवती और महिला सुरक्षाकर्मी के बीच जमकर “पटकी-पटका” “ले तेरी दे तेरी” और “ढिशुम ढिशुम” हुई।
घटना के सम्बन्ध में मिल रही जानकारी के अनुसार खिडकिया घाट (नमो घाट) पर हो रहे सजावट के काम के कारण लोगों को आने से मना किया जा रहा था। इसी दरमियान एक युवती घाट पर घुमने आई। किसी बात को लेकर युवती और वहां मौजूद महिला सिक्योरिटी गार्ड में बहस होने लगी। बहस इतनी बढ़ी कि देखते देखते ही मारपीट में तब्दील हो गई। इस दरमियान महिला सुरक्षा कर्मी ने युवती का कालर पकड़ा, तो युवती ने महिला सुरक्षा कर्मी का। फिर महिला सुरक्षा कर्मी ने “यु घुमा कर धोबिया पछाड़ मारा” कि युवती ज़मीन पर “चित” हो गई। मगर युवती भी “ज़बरदस्त जुझारु” रही। ज़मीन पर गिरने के बाद भी “ले ढिशुम-ढिशुम, दे ढिशुम-ढिशुम” करती रही। इस दरमियान युवती के द्वारा “थप्पड़ो” का भी प्रयोग किया गया और “तेरी माँ का-तेरी बहन का” यानि माँ बहन भी शाब्दिक रूप से बीच में आई। इस “ढिशुम-ढिशुम” का मौके पर खड़े किसी दर्शक रुपी सज्जन ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज नमो घाट के पुनर्विकास कार्य के फेज-1 का उद्घाटन करना था। हालांकि बुधवार की शाम पीएमओ से कहा गया कि जब घाट का पुनर्विकास कार्य पूरी तरह से कम्प्लीट हो जाएगा तभी उसका लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। इसलिए नमो घाट को लोकार्पण की सूची से बाहर कर दिया गया। इससे पहले बुधवार की शाम प्रधानमंत्री के लोकार्पण के मद्देनजर घाट पर सजावट का काम चल रहा था। इसलिए घाट पर आने वाले लोगों को रोका जा रहा था।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…