Crime

देखे वीडियो: दिल्ली के जहागीरपूरी इलाके में पार्क के पास बैठे जावेद को मारा नाबालिग किशोरों ने गोली, मामला दर्ज कर 4 नाबालिगो को लिया पुलिस ने हिरासत में

आफताब फारुकी

नई दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में जावेद नामा के एक युवक को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने 4 नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों का कहना है कि 7 महीने पहले युवक ने एक नाबालिग के पिता को पीटा था और वे इसका बदला लेने आए थे। घटना कल की बताया जा रहा है। घटना के समय घायल जावेद पार्क के पास बैठा था। तभी चार की संख्या में आये नाबालिग लडको के एक झुण्ड से एक लडके ने जावेद को गोली मार दिया। मामला जहांगीरपुरी एच-3 ब्लॉक के पार्क के पास का बताया जा रहा है।

जावेद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है और फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि उन्हें पीसीआर कॉल के माध्यम से शुक्रवार शाम करीब पांच बजे घटना की जानकारी मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जावेद की शिकायत पर जहांगीरपुरी थाने में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब तक की जांच में यह पता चला है कि पीड़ित ने सात महीने पहले आरोपी के पिता की पिटाई की थी। इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने गोली चलाई है।

इस मामले में अब गोली मारने का भी वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो दिल दहला देने वाला है। जिस उम्र में बच्चे खेलते और पढ़ते है उस उम्र के बच्चे इतनी शातिराना तरीके से घटना को अंजाम दे बैठेगे यह सोच का ही दिल दहल जाता है। सच में समाज हिंसा के किस रास्ते पर जा रहा है ये हमको और आपको सोचने की ज़रूरत है। सीसीटीवी में साफ़ साफ़ दिख रहा है कि कुछ लड़के पार्क किनारे से जा रहे रहे हैं। जावेद पार्क के पास ही बैठा हुआ होता है। नाबालिग लड़के उस पर गोली चलाते है और फिर काफी जोर से भाग जाए है।

शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। हिरासत में लिए गए लड़कों के पास से पिस्तौल बरामद कर ली गई है। आरोपी ने बताया है कि 7 महीने पहले जावेद ने इनमें से एक नाबालिग लड़के के पिता के साथ मारपीट की थी जिसका बदला लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की पहचान की।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

14 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

15 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago