अजीत शर्मा/ करन कुमार
वाराणसी: प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पूर्व आज आज रविवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी देवेन्द्र चौहान वाराणसी पहुंचे। बताते चले कि आगामी 7 जुलाई को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर होंगे। इसी को लेकर तैयारियो का जायजा लेने आज वाराणसी मुख्य सचिव एवं डीजीपी सुबह 9:47 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन से बाहर निकले। दोनों आला अधिकारी एक साथ सड़क मार्ग से करखियावं औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे और अमूल प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर पहुंचे और अक्षयपात्र किचन का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।
पीएम 1220 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 591 करोड़ रुपये की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर में अक्षयपात्र किचन का उद्घाटन करेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से ही सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर आएंगे और नई शिक्षा नीति पर आयोजित देशभर के शिक्षाविदों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
यहां पर पीएम काशी में पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण और शुरू होने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर भी जाएंगे। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र बनारस दौरे पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी बैठक करेंगे। इस दौरान वह सावन की तैयारियों के साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को भी परखेंगे। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी करेंगे।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…