देखे भाजपा विधायक के बिगड़े बोल का वायरल होता वीडियो, कहा 5 साल तक चाहे पेपर में छाप दो या टीवी में दिखा दो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है, गर्दन बचाना है तो पत्थर की पेटी…….और 2 पिस्टल रखो
आफताब फारुकी
भाजपा विधायको के बिगड़े बोल अक्सर पार्टी के लिए ही मुसीबत बन जाते है और सियासत गर्म होने लगती है। पार्टी ने नुपुर शर्मा प्रकरण में किये गए एक्शन से खुद की स्थिति साफ किया था कि वह “फ्रिंच एलिमेंट्स” का समर्थन नही करती है। मगर इसके बावजूद भी भाजपा नेताओं और विधायको पर इसका शायद कोई असर नही पडा है। ताज़ा मामले मुज़फ्फरनगर में सामने आया है जहा भाजपा विधायक ने खुल्लम खुल्ला लोगो को सलाह देते हुवे कहा है कि वह अपने पास बेत और पिस्टल रखे। उन्होंने यहाँ तक कहा कि चाहे पेपर में छाप दो या फिर टीवी पर दिखा दो, 5 साल तक मेरा कोई कुछ नही कर सकता है। विधायक विक्रम सैनी के इस बयान के बाद मुज़फ्फरनगर में अब सियासत गर्म होने लगी है।
पत्थर की पेटी, फावड़े के बेंट और 2 रखो पिस्टल, गर्दन बचानी है तो एक हो जाओ, कहा तक पुलिस बचाएगी: यूपी के मुजफ्फरनगर से BJP विधायक विक्रम सैनी का वीडियो वायरल pic.twitter.com/vS9h906sFc
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 10, 2022
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इन दिनों विधायक साहब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक जनमंच से विधायक विक्रम सैनी कई विवादित बयान दे रहे हैं। हथियार रखने से लेकर नुपूर शर्मा के समर्थन तक उन्होंने मंच से कई ऐसी बातें कह दीं, जो अब चर्चा का विषय बन चुकी है। दरअसल शनिवार को जानसठ तहसील क्षेत्र के वाजिदपुर कवाली गांव में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुमत से जीत हासिल करने पर ग्रामीणों द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी का सम्मान समारोह आयोतजित किया गया था। इसी दौरान विधायक सैनी ने मंच से कई बातें बोलीं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
विधायक सैनी व्यापारियों को अपनी सुरक्षा करने के लिए टिप्स देते हुवे कहा कि गुंडे बदमाशों से बचने के लिए खुद हथियार उठा लो। हमले से जान बचाने की संस्कृति है। मैं दुकानदारों से कहना चाहता हूं कि अपनी दुकानों में एक पत्थर की पेटी रखो, 4-5 फावले के बिंटे (कृषि उपकरण) रखो और दो पिस्तौल रखो। पुलिस कहां तक काम करेगी? पुलिस है कहां? जब तक पुलिस आती है, तब तक दुकानों में आग लगा देते हैं, मकानों में आग लगा देते हैं। इस दौरान उनका कहना था, ‘चाहे पेपर में छाप दो, चाहे टीवी पर दिखा दो। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। पांच साल तक तो कोई मुझे हटा नहीं सकता और आगे मेरी कोई इच्छा नहीं है। मुझे बोलने दो बहुत दिनों में नंबर आया है। गोली चल रही है, छुरा चल रहा है।
उन्होंने कहा कि एक घटना से सारी बात समझ लेनी चाहिए। यह जो जाट, गुज्जर, सैनी बने हुए हो, आप हिंदू हो जाओ, हिंदू देशभक्त बन जाओ और जो मुसलमान है वह भी बन देशभक्त बन जाएं।’ उदयपुर कांड पर विधायक का कहना था, ‘मुझे तो मना कर रखा है बोलने को। फोन आ गया था उदयपुर में जो घटना घटी थी। नूपुर ने क्या बोल दिया? वैसे कहते हैं प्रजातंत्र में बोलने का अधिकार है। देवी देवताओं के खिलाफ कितना भी बोलो वह अधिकार है, अगर कोई दूसरा आदमी कुछ बोल दे तो गर्दन ही काट दी जाती है। अपनी गर्दन बचाना है तो एक होना होगा।