प्रयागराज में बेलगाम होता अपराध: पूर्व प्रधान सहित दो पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत

तारिक़ खान

प्रयागराज: प्रयागराज और बेखौफ अपराध एक दूसरे का पर्यावाची बनते जा रहे है। रोज़-ब-रोज़ होते अपराध ने शहर का अमन-ओ-चैन छीन रखा है। अपराध नियंत्रण के फेल होते फार्मूलों के बीच अपराध रोज़ अपने सर उठा रहा है। ताज़ा प्रकरण में बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान सहित दो पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाया जिसमे एक की मौत हो गई है और एक अन्य बुरी तरह घायल है।

मिल रही जानकारी के अनुसार नवाबगंज में प्रतापगढ़ से आ रहे पूर्व प्रधान संतोष सिंह(44) की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसमें उसके साथी हरेंद्र मिश्रा(45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वारदात के बाद बाइक सवार दो हमलावार भाग निकले। पूर्व प्रधान को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतक हरेंद्र पुत्र सहदेव मिश्रा प्रतापगढ़ के हनुमानपुर, संग्रामगढ़ का रहने वाला था और खेती करता था। वह संग्रामगढ़ क्षेत्र में ही स्थित करमाही गांव के पूर्व प्रधान संतोष पुत्र शमशेर का करीबी था। रविवार को दोनों किसी काम से फाफामऊ आ रहे थे। अभी वह नवाबगंज हाईवे से सटे श्रृंग्वेरपुर धाम सर्विस रोड पर मुड़े ही थे कि पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहा दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया। कार रुकते ही दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सिर में गोली लगते ही हरेंद्र सीट पर लुढ़क गया जबकि पूर्व प्रधान भी खून से लथपथ हो गया।

इसके बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग निकले। राहगीरों की मदद से पूर्व प्रधान चौकी पहुंचा और फिर पुलिस को जानकारी हुई। उसे लेकर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि हरेंद्र की मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूर्व प्रधान को एसआरएन अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। उधर जानकारी पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल और सीओ सुधीर कुमार भी पहले मौके और फिर अस्पताल पहुंचे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *