लापरवाह नगर निगम वाराणसी या फिर सूरज को भी रोशनी दिखाता है वाराणसी नगर निगम, चेतगंज इलाके में जलती रहती है दिन भर स्ट्रीट लाइट, सरकारी धन का जमकर होता दुरूपयोग
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी का नगर निगम कितना लापरवाह होता जा रहा है, ये बताने की ज़रूरत तो कम से कम बनारस के नागरिको को नही है। सरकारी धन का दुरूपयोग करना कोई नगर निगम से सीखे। नगर निगम के कर्मचारी तो अब सूरज को भी चराग दिखाने की कोशिश कर रहे है। आपको यकीन नही होता तो आप चेतगंज इलाके में आये। यहाँ दोपहर में भी स्ट्रीट लाइट जलती आपको दिखाई देगी।
चेतगंज क्षेत्र में पानदरीबा पुलिस चौकी के आसपास नगर निगम इतना मेहरबान हो चूका है कि वह दोपहर में भी स्ट्रीट लाइट बंद नही करता है। 24×7 की तर्ज पर स्ट्रीट लाइट जलती रहती है। निगम को फर्क नही पड़ता कि फ़िज़ूल की कितनी बिजली बर्बाद वह कर रहा है। दरअसल सरकारी धन है। जमकर दुरूपयोग करो, रोका किसने है के तर्ज पर बिजली व्यर्थ गवाई जा रही है। या फिर निगम के कर्मचारी सूरज को रोशनी दिखने का काम कर रहे है।
तस्वीरे आज बृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे की ली गई है। स्ट्रीट लाइट ऐसे ही चैबिसो घंटे जलती रहती है। मगर फर्क किसी को नही पड़ता है। नगर निगम के कर्मचारी इन स्ट्रीट लाइट को बंद करे, फिर शाम होने पर चालु करे। इतनी मुसीबते नही मोल लेते है बस सीधे सीधे लाइट जलती छोड़ दिया तो छोड़ दिया। बचपन से पढ़ा और सीखा गया कि “बिजली है शक्ति, इसे व्यर्थ न गवाओ। जितनी ज़रूरत हो उतनी जलाओ।” मगर नगर निगम शायद इसको थोडा बदलाव करने पर लगा है कि “बिजली कौन सी है हमारी, इसको ऐसे बेफजूल ही जलाओ। दोपहर में भी स्ट्रीट लाइट जला कर सूरज को रोशनी दिखाओ।”