ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी यानी बनारस..! मौज और मस्ती का शहर बनारस अपना अलग ही सांप्रदायिक रिश्ता रखता है जिसको ताने बाने का रिश्ता कहते है। भले नफरतो एक सौदागर जितनी चाहे नफरत तकसीम करे, मगर बनारस की आपसी मुहब्बत अपना अलग ही रास्ता अख्तियार करके चलती है। इसका जीता जागता उदाहरण मिला इस सप्ताह के सोमवार और मंगलवार को। जहा एक तरफ सावन के आखरी सोमवार पर दर्शनार्थियों ने भगवान भोले के चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाया, वही दुसरे तरफ गम-ए-हुसैन ने ताजियों और जुलूसो का सिलसिला चलता रहा।
मंगलवार को जहा दर्शनार्थियों का आगमन पहले जैसा ही था वही दूसरी तरफ ताजियों का जुलूस भी निकल रहा था। रात भर जगी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और खुद पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए0 सतीश गणेश सुबह से ही सडको पर चक्रमण करते रहे। एक ही रास्ते से जहा ताजिया के जुलूस गुज़र रहे थे वही दूसरी तरह दर्शनार्थी भी गुज़र रहे थे। आपसी मुहब्बत और मिल्लत का एक बड़ा उदहारण दिखाई दे रहा था। एक उदहारण तो ऐसा इन आँखों ने देखा कि वाकई आपसी मुहब्बत लगा जवा हो गई हो। नज़ारा हमारे कैमरों में कैद होने से चुक गया वर्ना शायद ये बेस्ट फोटो होता।
हुआ कुछ इस तरह की दालमंडी से एक ताजिया का जुलूस नई सड़क चौराहे पर पंहुचा। तभी कावड़ियो का एक जत्था भी उधर से गुज़र रहा था। एक बुज़ुर्ग कावड लिए गुज़रते वक्त बड़े ही आस्था और विश्वास से ताजिये को हाथ लगा कर चुमते है। वही सबील लेकर चल रहे एक चाचा उनके हाथो में पानी की बोतल देते है। कौन कहता है नफरते अपने शबाब पर है। हमारी आँखों ने खुद इस मुहब्बत का मंज़र देखा है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…