फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें प्रवर्तन अभियान चला रही है। यह अभियान 30 अगस्त तक लगातार चलेगा।
मंगलवार को मितौली क्षेत्र में एसडीएम विनीत उपाध्याय के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक विजय कुमार जायसवाल ने मय स्टाफ व थाना नीमगांव पुलिस उपनिरीक्षक अवधेश कुमार के साथ संयुक्त टीम बनाकर दल बल के साथ ग्राम लोनीपुरवा थाना नीमगांव में दबिश दी। दबिश में मौके पर कच्ची शराब के साथ-साथ लहन बरामद कर नष्ट किया। वही आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर व उपनिरीक्षक पंकज त्रिपाठी के साथ संयुक्त टीम बनाकर मय स्टाफ ग्राम जिंसी, बुखारी टोला थाना खीरी में दबिश दी, दबिश में गन्ने खेत से कच्ची शराब बनाने के साथ भारी मात्रा में लहन बरामद की। कच्ची शराब बनाते व बेचते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला व मैलानी पुलिस थाना उपनिरीक्षक राम लखन पटेल के साथ संयुक्त रूप से ग्राम सहसिया कालोनी सुआबोझ, कुर्यानी, कुशालपुर, छेदीपुर, नौवाखेड़ा थाना मैलानी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध कॉलोनी से भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहन को नष्ट किया। इसके साथ मौके पर ड्रमों में भरी लहन और चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अजीज क्षेत्र 7 धौरहरा व पुलिस उपनिरीक्षक वेद पाल संग संयुक्त टीम बनाकर मय स्टाफ ग्राम अमेठी में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब बनाते हुए एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…