शाहीन बनारसी
वाराणसी: पहाड़ो पर हो रही लगातार बारिश से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर अब खतरे के निशान पर है और अब गंगा का पानी शहरो की ओर घुसने लगा है। तटवर्ती इलाको की आबादी का पलायन जारी है। दशाश्वमेध घाट पर सड़क के बीच अब सिर्फ दो सीढ़ियों का फासला रह गया है जबकि गंगा से सटे निचले इलाकों में पानी नालों के जरिए आगे बढ़ने लगा है। बढ़ता जलस्तर चेतावनी बिंदु से महज 47 सेंटीमीटर एवं खतरे के निशान से 1.47 मीटर दूर है। गंगा में बढ़ाव के चलते उसकी सहायक नदी वरुणा में पलट प्रवाह तेज हो गया जिसके कारण तटवर्ती इलाकों की आबादी का पलायन लगातार जारी है।
इधर गंगा में बढ़ता जलस्तर शनिवार को नगवा नाला और ज्ञान प्रवाह नाला के करीब पहुंच गया है। माना जा रहा है कि अगर इसी वेग से गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो रविवार शाम तक नगवा, ज्ञानप्रवाह और टिकरी डेरावीर नाला में पानी घुसकर भीतरी बस्तियों व कॉलोनी को जलमग्न कर देगा। अगर रफ्तार और बढ़ी तो सामनेघाट इलाके में बसी कालोनियां पानी से घिर जायेगी। साथ ही अघोरेश्वर आश्रम तक पानी पहुंच जाएगा। सामनेघाट इलाका बाढ़ ग्रस्त रहा है और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए वहां की आबादी ने सामानों की पैकिंग करते हुए मकान के दूसरे मंजिल पर शिफ्ट होने लगे हैं। जिनका एक मंजिला मकान है वह छतों पर परिवार व साजो-सामान को सुरक्षित करने में लगे रहे।
संजय ठाकुर डेस्क: मेरठ के मवाना में उस समय काफी तनाव की स्थिति पिछले दिनों…
फारुख हुसैन डेस्क: हाथरस का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा…
तारिक आज़मी वाराणसी: मुल्क की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में आज सीजेआई डीवाई चंद्रचूड…
फारुख हुसैन डेस्क: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ का आज सुप्रीम कोर्ट में आखिरी…
मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी में हरे कृष्ण ज्वैलर्स के कर्मचारी से सोने, चांदी, और हीरे…