शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए0 सतीश गणेश द्वारा अपने अधिनस्थो को सख्त निर्देश पिछले दिनों दिया गया था कि अवैध पार्किंग पर पूरी तरह से नियंत्रण किया आये। पुलिस कमिश्नर कमिश्नर ए सतीश गणेश ने स्पष्ट रूप से अपने अधिनस्थो को निर्देशित किया था कि अवैध पार्किंग पर पूरी तरह से लगाम लगाया जाए। मगर इस निदेश के बावजूद भी शहर के कई ऐसे इलाके है जो अवैध पार्किंग के कारण यातयात के लिए बुरे हाल रह रहे है।
हाल ऐसा है कि कॉलेज स्टूडेंट्स की बाइक पार्किंग के बाद बचने वाली जगह इन अवैध रूप से खड़ी होने वाली गाडियों के लिए ही लगता है आरक्षित हो गई है। पर्किंग अवैध भी बड़े वैध तरीके से है। कहने को तो किसी कल्लू का नामनामा है, मगर कल्लू कौन है समझना मुश्किल ही नही नामुमकिन है। दिन भर पहले कार की पार्किंग तो रात को दारुबाजो का जमावड़ा की पार्किंग पेट्रोल पम्प के पास रहती है। ये पार्किंग कुछ सड़क पर पड़ी रहती है तो कुछ पार्किंग नाली में भी पड़ी दिखाई दे जाना बड़ी बात नही है।
हद तो तब है कि जब मैदागिन चौराहे पर पिकेट के आगे से लेकर पीछे तक अवैध रूप से बाइक पार्किंग पुलिस के नज़र से दूर रहती है। चौराहे के पार स्थित ज्ञानमंडल प्लाज़ा के आगे पार्किंग स्थल छोटा है तो फिर सड़क पार्किंग के लिए इस्तेमाल हो जाती है। उसके ऊपर गजब ये कि ऑटो और टोटो वालो ने सडक को सवारी बैठाने के लिए कब्ज़ा कर रखा है। अगर ध्यान दे तो पूरा कोतवाली थाना क्षेत्र कई जगह अवैध पार्किंग का अड्डा बना हुआ है। मगर स्थानीय पुलिस इसके ऊपर कोई भी बड़ी कार्यवाही आज तक की हो ऐसी कोई नज़ीर तो नही सामने है। बिशेश्वरगज ऐसे ही अवैध पार्किंग का अड्डा रहता है।
बहरहाल, सबसे बड़ी बात ये है कि जब खुद सीपी अवैध पार्किंग पर इतने सख्त है तो ये हाल है। अगर कही सीपी ने थोडा नर्मी दिखाई होती तो फिर इलाके की क्या स्थिति होती ये सोचा जा सकता है। देखना होगा कि रोज़मर्रा की अपनी मसरूफियत से कब थाना प्रभारी कोतवाली खाली होते है और इस अवैध पार्किंग पर उनकी नज़र पड़ती है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…