Special

बनारस व्यापार मंडल चुनाव: कल होगा चुनाव, प्रतिष्ठा लगा कर लड़ रहे प्रत्याशी और प्रतिष्ठा का मुद्दा बना कर लडवा रहे चुनाव समर्थक

तारिक़ आज़मी/ईदुल अमीन

वाराणसी: वाराणसी के वर्ष 1981 में गठित हुवे बनारस व्यापार मंडल (हडहा सराय) का मतदान कल दिनांक 24 अगस्त बुद्धवार को होना निश्चित हुआ है। कई सवालो के बीच संपन्न होने जा रहे इस चुनाव में जहा अध्यक्षा पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है। वही महामंत्री पद पर कुल 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। कल सुबह से शाम तक होने वाले इस मतदान के लिए चुनाव समिति ने अपनी कमर कस लिया है। वही दूसरी तरफ प्रत्याशी और उनके समर्थक अपना काम धंधा छोड़ कर जी-जान से इस चुनाव में अपने तरफ मत करने के लिए लगे हुवे है।

लगभग 2400 मतदाताओं के साथ चुनाव करवाने की बात चुनाव सञ्चालन समिति कह रही है। मगर मतदान स्थल के लिए बनी हुई असमंजस की स्थिति आज समाप्त हो चुकी है। गुदड़ी स्कूल के नीचे दुकानदारों ने व्यापार मंडल चुनावो के सम्मान में अपनी कल दूकान बंद रख कर चुनाव सञ्चालन करवाने का फैसला लिया है। चुनाव संचालन समिति की बैठक भी हो गई है और सभी प्रत्याशियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी तरीके की बेहुरमती बर्दाश्त नही होगी।

वैसे अगर देखे तो इस हार जीत को प्रत्याशी तो कम मगर उनके समर्थको ने अधिक प्रतिष्ठा दाव पर लगा दिया है। अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे एनुद्दीन एनु, राशिद सिद्दीकी और आसिफ शेख के द्वारा अपने समर्थको के साथ पूरी ताकत झोकी गई है। वही महामंत्री पद पर हो रहे चुनाव में राज, अज्जू, महफूज़, सुनील और मिस्टर ने अपनी ताकत झोकी हुई है। बड़े ही गंभीरता से चुनाव लड़ रहे मिस्टर पहले भी इस व्यापार मंडल के पदाधिकारी रह चुके है जिससे उनकी स्थिति अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले बेहतर समझ आ रही है। मगर किसी भी अन्य प्रत्याशी को हल्के में नही लिया जा सकता है। अज्जू और राज भी अपनी पूरी ताकत झोके हुवे है। कांटे की इस टक्कर को त्रिकोणीय टक्कर नही कहा जा सकता बल्कि ये कहा जाए कि सभी प्रत्याशियों के बीच “नेक-2-नेक” कम्पटीशन है तो कोई गलत नही होगा।

अध्यक्ष पद की बात करे तो आसिफ शेख उर्फ़ आसिफ पटाखा को भाजपा समर्थको के मतों की उम्मीद के साथ अपने रिश्तेदारों के मतो का भी साथ मिलने की सम्भावना है। वही दुसरे तरफ राशिद सिद्दीकी को चुनाव लडवा रहे कई बड़े दुकानदारों का समर्थन होने से उनकी भी स्थिति बड़ी मजबूत है। एनुद्दीन एनु के साथ जहा मेट्रो लाबी के साथ जुबैर की लोबी अपनी प्रतिष्ठा का विषय बनाये हुवे है। जिससे उनकी भी मजबूत दावेदारी है।

अगर बात महामंत्री पद की हो तो मिस्टर, राज और अज्जू के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। मिस्टर को अनुभव की वरीयता दिखाई दे रही है। तो राज और अज्जू के पास युवा जोश है। वही इस सबके बीच साइलेंट तौर पर चुनाव प्रचार कर रहे सुनील कुशवाहा भी गेम चेंजर साबित हो सकते है। इन सबके बीच कयास ही सिर्फ लगाया जा सकता है। चुनाव प्रचार थम चूका है। नतीजे कल शाम तक जारी हो जायेगे। वैसे पोलिंग के समय अथवा नतीजो की घोषणा के समय जज्बा बाहर निकल कर सामने आया तो फिर “ढिशुम ढिशुम” की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 hours ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

3 hours ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

3 hours ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

3 hours ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

3 hours ago