तारिक़ आज़मी/ईदुल अमीन
वाराणसी: वाराणसी के वर्ष 1981 में गठित हुवे बनारस व्यापार मंडल (हडहा सराय) का चुनाव दिनांक 24 अगस्त बुद्धवार को होना निश्चित हुआ है। कई सवालो के बीच संपन्न होने जा रहे इस चुनाव ने विवादित सवालो ने अपने घर करना शुरू कर दिया है। इस बीच दालमंडी व्यापार मंडल ने एक पत्र लिख कर अपने संगठन के सदस्य सैकड़ो कारोबारियों से हस्ताक्षर करवा कर चुनाव संचालक से अपनी शिकायत दर्ज करवाया है।
उन्होंने कहा कि बनारस व्यापार मंडल के सदस्यों को बनाने की जद्दोजेहद में प्रत्याशी अपने मतों को बढाने के लिए दालमंडी व्यापार मंडल के कार्यक्षेत्र में आकर अपने सदस्य बना रहे है। जो तरीका गलत है। कई एक उदाहरण और लिखित शिकायत पत्र पर अपने सदस्य कारोबारियों के हस्ताक्षर के साथ उन्होंने मांग किया है कि उनके सदस्यों को जो बनारस व्यापार मंडल का सदस्य बना कर चुनाव किया जा रहा है वह आपसी मतभेद पैदा कर सकता है। इसलिए उन सदस्यो का नाम हटा कर चुनाव करवाया जाए।
हमे कई दुकानदारों से ऐसी बाते जानकारी में आई कि दूकान एक ही है और बनारस व्यापार मंडल का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एक ही कारोबारी स्थल पर कई सदस्य अपने संगठन में सदस्यों की संख्या बढाने के लिए बनाये जा रहे है। एक साक्ष्य भी हमारे हाथ उपलब्ध हुआ। दालमंडी के नया चौक स्थित एक कास्मेटिक्स आइटम के दूकान पर नस्तइन के बेटे कारोबार करते है। उस दुकान पर पहले रसीद संख्या 506 के माध्यम से नस्तइन को सदस्य बनाया गया।
संजय ठाकुर डेस्क: मेरठ के मवाना में उस समय काफी तनाव की स्थिति पिछले दिनों…
फारुख हुसैन डेस्क: हाथरस का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा…
तारिक आज़मी वाराणसी: मुल्क की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में आज सीजेआई डीवाई चंद्रचूड…
फारुख हुसैन डेस्क: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ का आज सुप्रीम कोर्ट में आखिरी…
मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी में हरे कृष्ण ज्वैलर्स के कर्मचारी से सोने, चांदी, और हीरे…