फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में खीरी के सभी 3106 परिषदीय विद्यालयों, 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में एक दिन एक साथ अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित हुई। बैठक में शिक्षक और अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर उनके शैक्षणिक स्तर व गुणात्मक सुधार की आवश्यकता पर चर्चा हुई। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बीएसए डॉ0 लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बेहजम विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रतसिया पंहुचे, जहां उन्होंने पीटीएम में प्रतिभाग किया। विद्यालय में कुल नामांकित 472 के सापेक्ष 332 बच्चे उपस्थित मिले। अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में करीब 150 अभिभावक उपस्थित रहे।
बीएसए डॉ0 लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप ऐसा सोचना छोड़ दीजिए कि केवल निजी स्कूल में ही पढ़ाई होती है। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक योग्यताधारी और प्रशिक्षित हैं, उनको आपका सहयोग चाहिए। आप विश्वास करिए सरकारी स्कूलों पर, घर पर अपने बच्चो को थोड़ा समय दीजिए, उनकी समस्याओं से रूबरू होइए। उनसे पढ़ाई संबंधित बात करिये। विद्यालयों के शिक्षकों से लगातार जुड़े रहिये।
बीएसए डॉ0 लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि जनपद के सभी 3106 परिषदीय विद्यालयों, 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में एक दिन एक साथ अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की है। बैठक का उद्देश्य अभिभावकों का शिक्षकों के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करना है। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। विद्यार्थियों के बीच बेहतर शैक्षिक वातावरण को बनाए रखने की सलाह दी।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…