Crime

वाराणसी के नई सड़क पर खुल्लम खुल्ला लहराई पिस्टल, रंगदारी मांगने का आरोप, नहीं बरामद कर सकी चेतगंज पुलिस तहरीर मिलने के 24 घंटो बाद भी असलहा

तारिक़ आज़मी

वाराणसी: वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित नई सडक पर 19 अगस्त की रात को पिस्टल लहराने की चर्चा-ए-आम इलाके में है। शुक्रवार की देर लगभग 11:50 से लेकर 12:15 तक चले इस दबंगई दिखाने वाले हाई वोल्टेज ड्रामे में कई दबंग द्वारा हाथो में पिस्टल लेकर लहराई गई। लोगो के हटाने पर मामला थोडा ठंडा हुआ। सुबह होकर पीड़ित ने पानदरीबा चौकी इंचार्ज अंगद सिंह को सूचित करते हुवे लिखित तहरीर प्रदान किया। तहरीर मिलने के 24 घंटा गुज़र जाने के बावजूद भी पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। सरेराह इस तरीके से पिस्टल लहराए जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही न होना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

घटना के सम्बन्ध मे चर्चाओं, सूत्रों से मिली जानकारी और पुलिस को मिली तहरीर को मिलाकर जो बाते सामने आई है वह कुछ इस प्रकार है कि भीखाशाह गली निवासी महमूद खान जो पेशे से एक बिल्डर है शुक्रवार की रात दवा लेने के लिए नई सडक स्थित मेडिकल स्टोर मेडिसिन कार्नर गए थे। अब यहाँ अगर महमूद खान के आरोपों को आधार माने तो दूकान पर जब वह दवा ले रहे थे तभी वहा उसी इलाके का निवासी ज़मीर अहमद और उसके साथ देहलूगली निवासी पुराना एचएस चाँदबाबा आया। ज़मीर अहमद ने महमूद खान से रंगदारी के 5 लाख रुपया माँगा और न देने पर उनको और उनके बेटे को जान से मार देने की धमकी दिया।

अब अगर मौके पर मौजूद सूत्रों और इलाके की चर्चाओ को आधार माने तो महमूद खान को दिखाने के लिए ज़मीर ने कई बार पिस्टल निकाल कर हवा में लहराया था। इस दरमियान चाँदबाबा भी उसके साथ था। गिट्टी बालू सप्लाई करने वाला साजिद भी मौके पर मौजूद था। सूत्र बताते है कि साजिद ने ही मौके से ज़मीर के परिवार में किसी को फोन करके मामले की जानकारी दिया जिसके बाद उसके पारिवारिक सदस्य मौके पर आकर ज़मीर को किसी तरीके से लेकर गए। इस मामले में पीड़ित महमूद खान ने लिखित तहरीर सूबह पानदरीबा चौकी इंचार्ज को प्रदान करके पुरे मामले की जानकारी दिया। वही पुलिस सूत्र बताते है कि पुलिस चौकी के चंद कदमो की दुरी पर हुई इस घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस को भी सुबह होने पर जानकारी अपने सूत्रों के माध्यम से मिल गई थी।

घटना की जानकारी के 24 घंटो से अधिक गुज़र जाने के बाद भी पुलिस द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही न किया जाना भी इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वही इस मामले में जब हमने स्थानीय चौकी इंचार्ज अंगद सिंह से बात किया तो उनोने कहा कि मामले में जाँच चल रही है। वही इलाके में व्याप्त चर्चाओं को आधार माने तो चाँदबाबा और ज़मीर अहमद दोनों हारिस बिल्डर हेतु काम करते है। जिसके कारण मामले को ठंडा करना हारिस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। एक सूत्र ने बताया कि ऐसा भी हो सकता है कि प्रशासनिक दबाव के बाद मामले में अगर असलहा बरामदगी की बात हो तो मार्किट में बिकने वाले लाईटर को दिखा कर मामले को ठंडा कर दिया जाए। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाये व्याप्त है।

pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

19 hours ago