मुग़लसराय: घर में सोये रिटायर्ड रेल कर्मी की गला रेत कर हत्या, शक की बिना पर पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर शुरू किया पूछताछ
ए0 जावेद/अनुराग पाण्डेय
वाराणसी। वाराणसी के पडोसी जनपद चंदौली के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत बिजुयावीर गांव में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। जहा एक रिटायर्ड रेल कर्मी की सोते समय उसके घर में ही गला रेत कर हत्या कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और प्रकरण में शक की बिना पर बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। मृतक की दूसरी पत्नी की बेटियों ने अपने सौतेले भाई पर शक ज़ाहिर किया है कि संपत्ति की लालच में उसने हत्या किया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है साथ ही पूछताछ कर क्रम जारी रखे है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बिजुरिया बिरगांव में मृतक राधेश्याम पटेल (80 वर्ष) रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी थे। इनकी पहली शादी शांति देवी के साथ हुई थी। जिससे एक बेटा अनिल पटेल उर्फ़ पप्पू (40 वर्ष) और एक बेटी गायत्री पटेल (38 वर्ष) है। दोनों की शादी हो चुकी है। पहली पत्नी के गुज़र जाने के बाद उन्होंने दूसरी शादी मुन्नी देवी के साथ की थी। मुन्नी देवी से दो बेटी है। बड़ी बेटी मीना (35 वर्ष) व रेखा (32 वर्ष) की भी शादी हो चुकी है।
बताया जाता है कि मृतक राधेश्याम का गांव में ही दो जगह 15 बिस्वा और 13 बिस्वा जमीन है। जो कि काफी कीमती है। इसी जमीन पर कुछ दलालों की गिद्ध दृष्टि बनी हुई थी। कुछ माह पूर्व बेटा अनिल पटेल उर्फ पप्पू ने 15 बिस्वा जमीन एक प्लॉटर को सट्टे के रूप में दे दिया था। चर्चाओं के अनुसार इस सम्पत्ति को बेचने के लिए पिता राधेश्याम पटेल पर जमीन की रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहा था। जिस पर पिता जमीन बेचने इनकार कर रहे थे। परिजनों का शक है कि इसी से नाराज होकर बेटे अनिल ने मंगलवार की देर रात अपने कमरे में सोए राधेश्याम पटेल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है।
घटना की सुचना परिजनों को तब मिली जब रोजाना की तरह सुबह उनका पड़ोसी मित्र नंदू उनके घर गए। नंदू ने रोज़मर्रा की तरह सुबह उनके घर जाकर देखा तो राधेश्याम खून से लथपथ बेड पर मृत अवस्था में पड़े थे। राधे श्याम को देखकर नंदू के होश उड़ गए और वह मौके पर चिल्लाने लगा। नंदू की आवाज़ सुनकर पड़ोस के अन्य लोग भी मौके पर आये और इस दरमियान किसी ने इसकी सुचना पुलिस को प्रदान किया। सूचना पाकर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने घटना बड़ी होने के कारण अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
सूचना मिलते ही मुग़लसराय क्षेत्राधिकारी अपने साथ मुगलसराय थाना प्रभारी को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और प्रकरण में जांच शुरू कर दिया। इधर इस बात की सूचना विधायक रमेश जायसवाल को हुई तो वह भी तत्काल मौके पर पहुंचे और परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मुग़लसराय अनिल राय का कहना है कि उसके बेटे अनिल पटेल उर्फ पप्पू को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।