वाराणसी: आज और कल घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें रूट डायवर्ज़न, वर्ना होना पड़ेगा परेशान
शाहीन बनारसी
वाराणसी: सावन माह के शुरू होते ही भोले बाबा की नगरी काशी में का आना शुरू हो गया था। इसी क्रम में सावन माह के तीन सोमवार बड़े ही अच्छे से गुज़रे। वही सावन के अंतिम सोमवार पर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए वाराणसी शहर में ट्रैफिक डायवर्जन है। ऐसे में आज और सोमवार को घर से निकलने से पहले डायवर्जन एक बार जरूर देख लें। गोदौलिया, मैदागिन, गिरजाघर की ओर नो व्हीकल जोन है। सिर्फ पैदल ही आवाजाही कर सकेंगे। ट्रैफिक डायवर्जन मंगलवार की सुबह आठ बजे तक प्रभावी रहेगा। गैर जनपदों से आने वाले वाहनों को बाहर की रोक दिया जाएगा।
एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार मैदागिन, गोदौलिया, सोनारपुरा चौराहा, गुरुबाग, रामापुरा, बेनिया तिराहा, रवींद्रपुरी स्थित ब्राडवे होटल तिराहा, सोनारपुरा, गोदौलिया और भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा।सिर्फ पैदल ही लोग आवाजाही कर सकेंगे। उधर, प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर कछवा रोड, राजातालाब, मोहनसराय, रोहनिया, मड़ौली तिराहा, मंडुवाडीह चौराहा, महमूरगंज फ्लाई ओवर से आकाशवाणी तिराहा, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा तक एक लेन सिर्फ कांवरियों के लिए रिजर्व रहेगा। साथ ही कांवरियों के वाहन भी लक्सा के आगे नहीं जा सकेंगे।
जौनपुर से आने वाले श्रद्धालुओं को बाबतपुर, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर तिराहा, दैत्रावीर, वरुणा ब्रिज, अंधरापुल चौराहा, तेलियाबाग तिराहा, लहुराबीर चौराहा, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा तक और इसके आगे सिर्फ पैदल जा सकेंगे। आजमगढ़ से आने वाले चोलापुर, लालपुर पुलिस चौकी, पांडेयपुर चौराहा, हुकुलगंज, ताड़ीखाना तिराहा, चौकाघाट चौराहा से तेलियाबाग, जगतगंज, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा तक आएंगे। इसके बाद पैदल यात्रा कर सकेंगे। गाजीपुर-आशापुर मार्ग आशापुर चौराहा, कज्जाकपुरा, भदऊचुंगी, मच्छोदरी कोतवाली, मैदागिन चौराहा तक आएंगे। इसके बाद पैदल ही आगे जा सकेंगे।