स्मार्ट सिटी वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम, सीवर में पेड़ या फिर पेड़ में सीवर, बहुते कन्फ्यूजन है भाई……!
तारिक आज़मी
वाराणसी: स्मार्ट सिटी वाराणसी का नगर निगम “आल इज वेल” के तर्ज पर चल रहा है। कुछ विशेष इलाकों को अगर छोड़ दिया जाए तो रोज़ ही सीवर, पानी और टूटी गलियों की तस्वीरे वायरल हो रही है। मगर नगर निगम “आल इज वेल” के तर्ज पर चल रहा है। हालत ऐसी है कि चार दिन चर्चा उठेगी क्रांति लायेगे, पांचवे दिन फिर वापस उसी ढर्रे पर आ जायेगे।
ताज़ा मामला तो ऐसा है कि बहुते कन्फ्यूजन है कि सीवर में पेड़ है या फिर पेड़ में सीवर है। बड़ा हाल बेहाल हो गया दिमाग का सोच सोच कर। मामला चेतगंज क्षेत्र का है। लबे सड़क खुले सीवर के अन्दर पेड़ की एक बड़ी डाली डाल दिया गया है ताकि खुला सीवर सबको दिखाई दे। अब ये क्रांतिकारी कीमिया नगर निगम कर्मियों की है अथवा स्थानीय जनता में किसी ने ये नई हिकमत इजाद किया है ये तो भगवान जाने। मगर हम तो इसी में कन्फ्यूजिया गए है कि सीवर में पेड़ है कि पेड़ में सीवर है।
वैसे मिली जानकारी के अनुसार इलाके के कई सीवर का ढक्कन दिखाई नही दे रहा है। अब किसी ने उसको अपने स्वहित के प्रयोग में ले लिया या फिर रहा ही नही के तरह गुमशुदा है, भगवान जाने। मगर इस समस्या का समाधान नगर निगम ने दुसरे ढक्कन को लगा कर नही किया बल्कि पेड़ को ही सीवर के अन्दर डाल दिया। अब आते जाते लोग इस पेड़ से बच कर जा रहे है। पहले लोग खुले सीवर से बचते, मगर अब ये गनीमत हुआ कि पेड़ से बचना है। आप कह सकते है “आल इज वेल”।