हाजरा हॉस्पिटल और अर्शी हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित पुराना पुल क्षेत्र में लगाया मेडिकल कैम्प, बीमारों को दिया मुफ्त दवाये और 200 ज़रूरतमन्दो को तकसीम किया राशन
ए0 जावेद
वाराणसी: बाढ़ अपने कहर बरपा रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में सरकार के किये जा रहे प्रयास अभी भी नाकाफी है। इस क्रम में अब समाजसेवको ने भी मदद के हाथ बढाने शुरू कर दिए है। इस क्रम में वाराणसी के मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरिफ अंसारी ने पहल किया और हाजरा हॉस्पिटल तथा अर्शी हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से एक मेडिकल कैम्प लगाया जिसमे 500 से अधिक लोगो की मुफ्त जाँच हुई और ज़रूरतमंद लोगो को हाजरा हॉस्पिटल की जानिब से मुफ्त दवाये भी तक्सीम किया गया। इसी क्रम में 200 बाढ़ पीड़ित ज़रूरतमंद लोगो को राशन और खाने की सामग्री भी दिया गया।
वाराणसी के पुराना पुल क्षेत्र में लगे इस मेडिकल कैम्प में मुख्य रूप से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरिफ अंसारी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ दरक्शां आरिफ, डॉ आदिल अंसारी, डॉ मजीद अंसारी और उनकी टीम ने लगभग 500 से अधिक लोगो का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया। इस मौके पर ज़रूरत मंद लोगो को हाजरा हॉस्पिटल के जानिब से मुफ्त दवाये भी तकसीम किया गया। 4 घंटे तक चले इस मेडिकल कैम्प में बाढ़ प्रभावित लोगो ने आकर अपनी जाँच करवाया। जिनको आवश्यकता महसूस हुई उनको दवाओं का भी मुफ्त वितरण किया गया।
इसी क्रम में हाजरा हॉस्पिटल के जानिब से राशन और अर्शी हॉस्पिटल के जानिब से पका हुआ खाना बाढ़ प्रभावित ज़रूरतमन्दो के बीच तकसीम किया गया। लगभग 200 से अधिक लोगो को राशन की किट और पुड़ी सब्जी का वितरण हुआ। इस अवसर पर हमसे बात करते हुवे डॉ आरिफ अंसारी ने कहा कि समाज में इस मुसीबत के वक्त सभी को एक दुसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए। हमारे कर्तव्य है कि हम समाज के उस तबके की मदद करे जो हमसे कमज़ोर है। इस अवसर पर बाढ़ प्रभावित लोगो ने सभी का धन्यवाद किया।