UP

लखीमपुर खीरी में दलित बहनों से रेप-हत्या मामला: 6 गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी जुनैद के पैर में लगी गोली

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को एक खेत में दो दलित नाबालिग किशोरियों के शव पेड़ से लटके मिले। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी छोटू समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पॉक्सो, रेप, हत्या समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। परिवार ने तीन लोगों पर बच्चियों का अपहरण कर रेप और फिर हत्या करने का आरोप लगाया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम छोटू, जुनैद, सुहैल, आरिफ, करीमुद्दीन, हाफिजुरहमान हैं। ये सभी आरोपी दोस्त हैं।

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि ”दुष्कर्म के बाद घटना को कुल 6 लोगों ने अंजाम दिया। आरोपी बहला-फुसलाकर बहनों को खेतों में लेकर गए थे। नामजद छोटू सहित सभी 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। एक अभियुक्त जुनैद की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी हुई है। जुनैद के पैर में गोली लगी है। सभी पांच अभियुक्त लालपुर गांव के रहने वाले हैं। आरोपी पीड़ित परिवार से सिर्फ पांच किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं। पोस्टमार्टम के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी।” इस मामले को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संज्ञान में लेते हुए कहा कि जांच के लिए अफसरों को लखीमपुर भेजा गया है।

वही घटना के बाद से ही ग्रामीण खाफी गुस्से में है। ग्रामीणों ने कल रात शव कब्जे में लेने गई पुलिस टीम को घेर लिया। गांव वाले शव पुलिस को देना नहीं चाह रहे थे, पुलिस ने किसी तरह शवों को एम्बुलेंस के जरिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो एम्बुलेंस के पीछे ही गांव वाले निघासन चौराहे पर आ गए। गांव वालों ने यहां जमकर हंगामा किया और चौराहा जाम कर दिया। काफी देर पुलिस के समझाने के बाद गांव वाले माने और जाम खोला। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव से लेकर निघासन तक भारी फोर्स लगा दी गई है।

लखीमपुर के निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव में दो सगी बहनों के शव बुधवार शाम पेड़ पर लटके मिले। मृतक लड़कियों की मां ने बताया कि बड़ी बेटी 17 और छोटी 15 साल की थी। दोनों घर के बाहर बैठी हुई थीं, इस बीच जब वह घर के अंदर गई। तभी बाइक सवार 3 युवक पहुंच गए। उन तीनों मे से 2 लड़कों ने बेटियों को घसीटकर बाइक पर बैठा लिया और फरार हो गए। उसके बाद दोनों बेटियों के शव पेड़ पर लटके मिले।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago