ए जावेद
वाराणसी: अंतर्राजीय लुटरो इरानी गैंग की वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए0 सतीश गणेश की चौक पुलिस ने कमर तोड़ते हुवे उसके आखिरी सदस्य 25 हजार के इनामिया अमजद को गिरफ्तार कर लिया है। विगत दिनों चौक थाना क्षेत्र में हुई कारोबारी से लूट के मामले में चौक पुलिस ने भूसे से सुई तलाशते हुवे इरानी गैंग का खुलासा उसके सदस्यों की गिरफ़्तारी के साथ किया था। इस समय इस गैंग को वाहन उपलब्ध करवाने वाला अमजद फरार हो गया था। अमजद की गिरफ़्तारी के बाद इस गैंग की कमर अब टूट चुकी है। अमजद की गिरफ़्तारी चौक पुलिस ने चारबाग़ स्टेशन से किया जब वह कही फरार होने की फ़िराक में था।
इस गिरफ़्तारी में उक्त गैंग को हिस्सा लेकर वाहन उपलब्ध कराने वाला अभियुक्त मो अमजद जिसका के0वी0 मोटर्स के नाम से भोपाल में एक गाड़ी बेचने व खरीदने एवं पुरानी गाड़ियों की मरम्मत करने का व्यवसाय है द्वारा घटना में बरामद वाहन टवेरा को उपलब्ध कराया गया था। अमजद इस घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने अमजद पर 25 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था।
इस दरमियान अमजद के लखनऊ में होने की जानकारी एसीपी दशाश्वमेघ को प्राप्त हुई। अमजद की गिरफ़्तारी हेतु एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय ने चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम में एसआई अजय कुमार, प्रीतम तिवारी, हे0क़ा0 पुनदेव सिंह, का0 सुनील कुमार, सुशांत गुप्ता, अमित शुक्ला और बृजेश प्रताप शामिल थे। टीम ने लखनऊ के चारबाग से अमजद को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह भागने की तैयारी में था।
शफी उस्मानी डेस्क:35 साल से नकदू से नंदलाल बन कर रहा था छलावा, जांच में…
सबा अंसारी डेस्क:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर ओबीसी की कुछ…
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…