Special

बोल शाहीन के लब आज़ाद है तेरे: सिर्फ बादाम ही तो लिया था, जिस पर मन्दिर में मासूम को पेड़ में बाँध कर हुई मारपीट, बेशक ईश्वर जहाँ भी होगा देख भी रहा होगा और इस मासूम की आवाज़ सुन भी रहा होगा

शाहीन बनारसी

बेशक ईश्वर जहाँ भी होगा वह सुन ज़रूर रहा होगा इस मासूम के रोने की आवाज़। देख भी रहा होगा कि उसके ही सेवक कैसे एक मासूम को पेड़ में बांध कर उसके साथ मारपीट कर रहे है। कसूर क्या था हुजुर इस मासूम का ? महज़ इतना कि उसने मंदिर की थाल में से कुछ बादाम उठा लिए थे। जो सर्वशक्तिमान इस पुरे संसार के हर एक प्राणी को उसका भोजन रोज़ देता है, उसके घर में ऐसे हरकत बेशक शर्मसार कर देने वाली ही है।

मामला मध्य प्रदेश के सागर का बताया जा रहा है। जहाँ एक जैन मंदिर में एक बच्चे के घुसने और वहां थाली में रखे बादाम उठाने पर उसकी पिटाई होती है। उसको मंदिर में लगे पेड़ से बाँध दिया जाता है। बच्चा रोता रहता है मगर कोई उसके इस आंसू पर ध्यान ही नही देता है। देगा भी क्यों ? ईश्वर के इस घर में उनका ही तो हुक्म चलता है जिन्होंने ऐसा अमानवीय कृत्य किया। मध्य प्रदेश के जनपद सागर में छोटा करीला स्थित एक जैन मंदिर में एक नाबालिग बच्चा मंदिर में घुस गया। आरोप है कि मंदिर के अन्दर एक थाली में बादाम रखे थे, जो उसने उठा लिए। इसके बाद उस बच्चे को मंदिर में बांधकर उसे बुरी तरह से पीटा गया। बच्चे के शरीर पर मारपीट के निशान देखे जा सकते हैं।

इस घटना का किसी ने शायद अपने घर से वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मारपीट करने के आरोपी जैन संत ने इस मामले में कहा कि बच्चे को चोरी के संदेह में पकड़ा गया था। वह भाग ना जाए, इसलिए उसे बांध दिया था। वहीं, इस मामले में बच्चे तथा बच्चे के परिजनों का कहना है कि वह मंदिर के गेट के पास था तथा गलती से मंदिर के अंदर प्रवेश कर गया। जिसके बाद नाराज होकर जैन संत ने बच्चे को रस्सी से बांध दिया और उसे बुरी तरह से पीटा। वही इस सबंध में पुलिस का कहना है कि  ‘एक नाबालिग बच्चा गेट के पास खड़ा था। वहां मौजूद राकेश जैन नाम के एक शख्स ने बच्चे के साथ बदसलूकी की और मारपीट की। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है।’

मोतीनगर थाना पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है। वही बच्चे के परिजनों का कहना है कि मारपीट से बच्चे के शरीर में चोट के भी निशान देखे जा सकते हैं। वीडियो में दिख भी रहा है कि बच्चा चीख चीख कर खुद को छोड़ने की पुजारी से अपील कर रहा है, लेकिन वह बच्चे को रस्सियों से बांधते हुए दिख रहे हैं। बहरहाल, जो भी हो। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बेशक जिस समय घटना हुई उस समय ईश्वर यह सब कुछ देख भी रहा होगा और इस बच्चे की व्यथा सुन भी रहा होगा। उसके आंसुओ से बेशक इंसानियत तड़प रही होगी। मगर फर्क अगर नही पड़ा तो महज़ दो लोगो को। एक वह जो इसको पीट रहा था और दूसरा वह लोग जो इस घटना को होते हुवे देख रहे थे। रोज़ ही हर लम्हा कही न कही शर्मसार होती इंसानियत एक बार और शर्मसार हो गई होगी।

 

pnn24.in

Recent Posts

कानपुर: विसाती तकिया कब्रिस्तान बना हुआ है क्रिकेट का मैदान, सो रहे है ज़िम्मेदारान

मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…

11 hours ago

लखीमपुर खीरी: अदरक व्यवसाई से हुई लूट का महज़ 48 घंटे में किया पुलिस ने खुलासा, घटना में शामिल 4 अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…

11 hours ago

अफगानिस्तान के तालिबान ने किया पकिस्तान पर जवाबी हमले का दावा, कहा पाकिस्तान आर्मी के सैनिक मारे गए और कई घायल हुवे

मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…

11 hours ago

दुधवा में शुरू हुई बाघों की गणना,चार चरणों में होगी बाघों गणना, बाघों की संख्या में देखने को मिल सकता है इजाफा

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…

12 hours ago

महाकुम्भ मेले के पहले खीचे जा रहे हाई टेंशन तार का टावर गिरने से कई मजदूर हुवे घायल, घायलों में एक की स्थिति गंभीर

तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…

13 hours ago