National

लखीमपुर (खीरी): दो सगी बहनों का पेड़ से लटकता मिला संदिग्ध परिस्थिति में शव, माँ की आँखों के सामने किया था बाइक सवारों ने सगी बहनों का अपहरण, सडको पर जमकर हो रहे विरोध का देखे वीडियो

फारुख हुसैन

लखीमपुर: लखीमपुर के निघासन में आज बुद्धवार शाम को दो दलित युवतियों का एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थिति में शव लटकता हुआ मिला है। मृतक दोनों सगी बहन बताई जा रही है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि आज ही शाम लगभग 5 बजे के करीब दोनों बहनों को बाइक सवार तीन बदमाशो ने अगवा कर लिया था। मृतका की माँ का आरोप है कि उसकी आँखों के सामने दोनों बहनों को बाइक सवार अगवा कर ले गए थे।

घटना के विरोध में ग्रामीण सडको पर समाचार लिखे जाने तक जमकर प्रदर्शन कर रहे थे। शव को पुलिस कब्ज़े में लेने का प्रयास कर रही है। पुलिस अभी कुछ भी बताने की स्थिति में खुद को नही बता रही है। मौके पर जनपद के आला अधिकारी भी पहुच चुके है। मगर ग्रामीणों का आक्रोश समाचार लिखे जाने तक ठंडा नही हुआ है। मौके पर जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। पुलिस लोगो को समझाने का प्रयास कर रही है।

मिल रही जानकारी के अनुसार मामला निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहा बुधवार शाम लगभग पांच बजे घर के बाहर से दो सगी बहनों को बाइक सवार तीन लोग दोनों बहनों की माँ के सामने से अगवा कर ले गए। इसको लेकर अभी हो-हल्ला हो ही रहा था कि कुछ देर बाद गन्ने के खेत में फंदे से लटकते हुए शव मिलने की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को हुई। परिजन ने पड़ोसी गांव के तीन युवकों पर अगवाकर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि मामले में दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है।

पूरी घटना के सम्बन्ध में मिल रही जानकारी के अनुसार यह अपहरण आज बुधवार शाम पांच बजे थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति के परिवार के घर में घुस कर हुआ है। घटना के समय दोनों बेटियाँ और माँ ही घर पर थी। मृतक की माँ का आरोप है कि दोनों नाबालिग बहने घर के बाहर लगी चारा मशीन पर चारा काट रही थी। इतने में पड़ोसी गांव के तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और दोनों सगी बहनों को जबरन बाइक पर बैठाकर भागने लगे। माँ का आरोप है कि वह इस बीच शोर मचाती रह गई।

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाते हुवे बताया कि मृतका की माँ ने बाइक सवारों का पीछा भी किया था। मगर वह उनकी पहुंच से दूर जा चुके थे। शोर सुनकर गांव वाले भी इकट्ठा हो गए और आरोपियों की तलाश शुरू की तो करीब एक घंटे बाद गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में उनके शव खैर के पेड़ की डाल से बंधे मिले। बड़ी बहन का शव ऊपर जबकि छोटी बहन का शव नीचे था। छोटी बहन के घुटने जमीन पर टिके थे। बताया गया कि बड़ी बहन 17 साल की थी और हाईस्कूल में पढ़ती थी, जबकि छोटी बहन 14 साल की थी, जो आठवीं में पढ़ती थी।

सपा ने साधा सरकार पर निशाना

प्रकरण में सियासी बयानबाजी भी अब सामने आ रही है। सपा ने ट्वीट कर कहा है कि “महिला सुरक्षा को लेकर खोखले दावे करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री की सच्चाई, लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित बहनों का शव पेड़ से लटकता मिला, योगी सरकार में गुंडे रोज़ कर रहे माताओं बहनों का उत्पीड़न, बेहद शर्मनाक, मामले की जांच कराए सरकार, दोषियों को मिले कठोरतम सज़ा

बोले एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार: तहरीर के अनुसार हो रही ऍफ़आईआर दर्ज

इस घटना पर एडीजी (कानून व्यवस्था) ने समाचार एजेंसी एएनआई के माध्यम से अपना वक्तव्य देते हुवे कहा है कि परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। मौके पर एसपी सहित उच्चाधिकारी उपस्थित है।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

20 hours ago