तारिक़ आज़मी
वाराणसी। वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विशेश्वरगंज तिराहे पर पार्षद अंकित यादव पर गोली चली है। गोली चलने से पार्षद के साथ खड़े दो युवक घायल हो गए है। घायलों में नाटी इमली निवासी प्रशांत यादव (19) और दारानगर निवासी साहिल यादव (19) है। पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है।
अंकित यादव की माने तो तीन दिन पहले सपा नेता भाला यादव के पुत्र हिमांशु यादव द्वारा लहुराबीर पर तेज़ हॉर्न बजाने को लेकर कहासुनी हुई थीं। जिसके बाद दोनों के बीच सपा नेता द्वारा पंचायत करा दिया गया था और बात को खत्म कर दिया गया था। जिसकी खुन्नस में आज हिमांशु यादव ने दुबारा विवाद कर उस पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई है। अंकित यादव का आरोप है कि अपने पिता के राजनैतिक संरक्षण में हिमांशु यादव मनबढ़ हो चुका है।
कौन है अंकित यादव
अंकित यादव वर्तमान पार्षद है। उसके पिता बंशी यादव की वाराणसी ज़िला जेल में गोली मार कर हत्या वर्ष 2005 में हुई थी। इस हत्याकांड में कुख्यात अपराधी अन्नू त्रिपाठी और उसके आपराधिक सिंडिकेट का नाम खुलकर सामने आया था। इस हत्याकांड को प्रदेश के सबसे दुस्साहसिक हत्याकांड में एक माना जाता है जिसमे जेल के गेट पर बुलाकर जेल में बंद व्यक्ति की हत्या हुई थी। इसी हत्याकांड के बाद प्रदेश की कई जेलों की सुरक्षा बढाई गई थी।
इंस्पेक्टर कोतवाली न पहुचे, डीसीपी पहुच गए घटना स्थल पर
घटना की सूचना मिलते ही गश्त पर निकले डीसीपी काशी रामसरीख गौतम खुद अपने गनर के साथ मौके पर पहुच गए, मगर इंस्पेक्टर कोतवाली और उनके टीम का कोई भी सदस्य मौके पर नही पहुचा था। डीसीपी काशी राम सरीख गौतम ने खुद मौके की जांच किया। उनके आने के काफी देर बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची, जिसके बाद डीसीपी ने मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा पहुच कर घटना के सम्बंध में पार्षद अंकित यादव और घायलों का बयान लिया।
ईदुल अमीन डेस्क: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत पर…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से…
आफताब फारुकी डेस्क: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत के…
मो0 कुमेल डेस्क: असम सीमा के पास मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिरीबाम ज़िले में शुक्रवार की…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…