आदिल अहमद
कानपुर: कानपुर दंगे के मास्टर माइंड हयात ज़फर हाशमी के अधिवक्ता द्वारा बीते गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक साक्षात्कार के दरमियान मीडिया को अपराधी कहते हुवे बुराई किया था। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद प्राचा ने एक डिजिटल मीडिया को दिए इंटरव्यूव में मीडिया को अपराधी का दर्जा दिया था। इस बयान के बाद पत्रकार संगठन के जानिब से महमूद प्राचा की निंदा किया गया।
परेड चौराहे पर पत्रकारों ने प्राचा के बयान पर जमकर नारेबाजी किया और महमूद प्राचा के पुतले को आग के हवाले कर दिया। साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित एक ज्ञापन डीसीपी सौपा जिसमे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद प्राचा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। वही कानपुर प्रेस क्लब ने कहा कि मीडिया के लिए शब्द कतई बर्दाश्त नही किये जायेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महमूद प्राचा कानपुर दंगे के मास्टरमाइंड हयात ज़फ़र हाशमी की वकालत के लिए कानपुर पहुंचे थे और कचहरी परिसर में उन्होंने मीडिया के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था जिस पर पत्रकार ने जब उनसे सवाल पत्रकारों को अपराधी कहने का कीया तो उन्होंने बात को दुसरे तरफ घुमाते हुवे डिजिटल मीडिया पत्रकारों की तारीफ़ करना शुरू कर दिया और स्ट्रीम मीडिया के लिए ये शब्द है इसको उन्होंने कहा था। इसके बाद उक्त डिजिटल मीडिया द्वारा इस इंटरव्यूव को जब पोस्ट किया गया तो इसको देख कर पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया। इसी क्रम में आज कानपुर प्रेस क्लब ने महमूद प्राचा का पुतला फुका है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…