Crime

मौलाना निकला ज़’नाक़ार शैतान: बलात्कार मामले में मौलाना जर्जिस को 10 साल की कैद, साथ ही लगा जुर्माना, देखे तस्वीर कैसे हसता हुआ आया था पेशी पर मौलाना और क्या बोला फैसले पर

तारिक़ आज़मी/ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी की फ़ास्ट ट्रैक अदालत ने बलात्कार के एक मामले में कल मौलाना जर्जिस अंसारी को कुसूरवार (दोषी) करार दिया था। कल ही मौलाना को हिरासत में ले लिया गया था और उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। इस मामले में आज अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुवे तमाम गवाहों और सबूतों के मद्देनज़र मौलाना जर्जिस को 10 साल की कैद-ए-बामुशक्कत और दस हज़ार रुपया जुर्माना की सज़ा सुनाई है।

आज अदालत में पेशी पर आया मौलाना अपनी ऐठन में वैसे ही था। बस शरीर पर कुर्ता-शेरवानी की जगह पेंट टी-शर्ट थी। पुलिस ने कलाई से हाथ पकड रखा था ताकि कही मौलाना भाग न जाए। जिसके बाद मौलाना जर्जिस की मौजूदगी में अदालत ने अपना फैसला सुनाया कि मौलाना को 10 साल जेल में रहना पड़ेगा। सजा पाकर अदालत परिसर से बाहर निकला मौलाना जर्जिस पत्रकारों से बोला कि उसके साथ गलत हुआ है। वह इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेगा।

बताते चले कि वाराणसी में आज से लगभग 7 साल पहले रेप और ब्लैकमेल के मामले में इटावा का यह चर्चित मौलाना जरजिस कल अदालत द्वारा ज़’नाकारी (बलात्कार) का दोषी साबित हुआ था। वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मौलाना जर्जिस को तमाम सबूतों और गवाहों के बयानों के मद्देनज़र इस बलात्कार के मामले में कुसूरवार करार पाया था। जिसके बाद कल ही मौलाना जर्जिस को हिरासत में ले लिए गया था। आज अदालत ने सजा सुनाने का दिन मुक़र्रर किया था।

गौरतलब हो कि वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीडिता ने मुकदमा दर्ज करा कर बताया था कि मौलाना जरजिस वाराणसी में तकरीर करने के लिए आता था। उस दौरान वह वाराणसी के होटलों में रुकता था। तकरीर के दौरान ही वर्ष 2013 में उसका परिचय मौलाना जरजिस से हुआ था। उसी दौरान उसने पीडिता को होटल में बुलवाया था। जहा मौलाना सैतान के शक्ल में आ गया और उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही मौलाना ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था। जिसके बाद मौलाना ने उससे खुद को कुवारा बताया और निकाह का झांसा दिया। निकाह का झासा देकर मौलाना जरजिस ने उसके साथ अलग-अलग होटलों में कई बार दुष्कर्म और कुकर्म किया। हद तो इस मौलाना की तब खत्म हो गई जब उसने 19 नवंबर 2015 को पीडिता के घर आकर दुष्कर्म किया।

पीडिता ने अपनी शिकायत में बताया था कि विरोध करने पर मौलाना उसको समाज में बदनाम करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देता था। काफी मिन्नतों के बाद भी मौलाना जरजिस ने उसके साथ निकाह नहीं किया। साथ ही जानकारी हासिल हुई कि मौलाना शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है। जिसके बाद पीडिता ने तत्कालीन वाराणसी के एसएसपी से मिल कर उनको शिकायती प्रार्थना पत्र देकर इन्साफ की गुहार लगाया था। जानकारी के अनुसार अपनी शिकायत के साथ पीडिता ने तत्कालीन एसएसपी को मौलाना जर्जिस अंसारी की काल रेकार्डिंग भी अपने आरोपों के साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया था। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर जैतपुरा थाने में मौलाना जरजिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

2 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago